दिग्गी के सिंधिया पर दिए बयान का सज्जन सिंह वर्मा ने किया समर्थन, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। दिग्विजय सिंह के 'भाईसाहब' वाले बयान पर बयानबाजी का दौर तेजी से जारी है, अब दिग्विजय सिंह के बयान का पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने समर्थन किया है।
दिग्गी के सिंधिया पर दिए बयान का सज्जन सिंह वर्मा ने किया समर्थन
दिग्गी के सिंधिया पर दिए बयान का सज्जन सिंह वर्मा ने किया समर्थनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज से भाईसाहब बताने वाले बयान पर विपक्ष और पक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेजी से जारी है, अब दिग्विजय सिंह के 'भाईसाहब' वाले बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने समर्थन किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को गोहद के नया बस स्टैंड मैदान में बयान दिया था कि- "सिंधिया को कांग्रेस में पूरा मान-सम्मान मिल रहा था, हम उन्हें महाराज, महाराज, महाराज कहते थे। कांग्रेस ने उन्हें महाराज बनाया था, भाजपा ने एक साल में महाराज को भाईसाहब बना दिया"

पूर्व मंत्री सज्जन ने दिग्विजय के बयान का किया समर्थन :

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए बयान का समर्थन किया है, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बिल्कुल ठीक कहा है, पहले सिंधिया शीर्ष नेतृत्व बनकर घूमते थे अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्या दुर्दशा कर दी, हमको तरस आता है, अपना घर अपना ही होता है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा-

वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास जाओ तो अमित शाह के पास भेज देते हैं, अमित शाह जेपी नड्डा के पास भेज देते हैं, जेपी नड्डा, शिवराज और वीडी शर्मा के पास भेज देते हैं। बीजेपी वाले पहले महाराज-महाराजाधिराज कहते थे, अब भाजपा वाले बोलते हैं ज्योतिरादित्य भाई साहब इधर बैठिये उधर बैठिये।

बताते चलें कि इससे पहले इस बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला किया था, दिग्गी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज से भाई साहब बताने वाले बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा- भाई साहब वो होता है जो लोगों के दिलो में करता है राज। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- दिग्विजय के बयान पर बीजेपी MLA शर्मा का पलटवार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com