भोपाल : सज्जन वर्मा ने कपिल सिब्बल को दी पद छोड़ने की सलाह

भोपाल, मध्य प्रदेश : वर्मा ने कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम पर आरोप लगाया कि पार्टी की वर्तमान हालात के लिए ये दोनों जिम्मेदार हैं। पार्टी ने इन्हें भर भर के पद दिए हैं।
भोपाल : सज्जन वर्मा ने कपिल सिब्बल को दी पद छोड़ने की सलाह
भोपाल : सज्जन वर्मा ने कपिल सिब्बल को दी पद छोड़ने की सलाहSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बिहार चुनाव और मध्यप्रदेश, गुजरात उप चुनाव में मिली हार के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदार ठहरा दिया। बुधवार को पीसीसी में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री वर्मा ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करने वाले पार्टी नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि कपिल सिब्बल जैसे नेताओं की वजह से ही कांग्रेस डूब रही है। सिब्बल को पार्टी ने झोली भर भर के पद दिए हैं, लेकिन केंद्र में सरकार जाने के बाद से पार्टी के लिए दो मिनट का वक्त नहीं निकाला सिब्बल ने। उन्हें अब बुढ़ापे में पद छोड़ देना चाहिए और नए लोगों को मौका देना चाहिए। वर्मा ने कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम पर आरोप लगाया कि पार्टी की वर्तमान हालात के लिए ये दोनों जिम्मेदार हैं। पार्टी ने इन्हें भर भर के पद दिए हैं। मेरे मुंह पर ताला लगा है, फिर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करूंगा, ऐसे नेताओं को जबाव दें।

इधर दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक कांग्रेस में मचे घमासान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कांग्रेस में किसी का भविष्य नहीं बचा है। भाजपा को अब चुनाव कांग्रेस के खिलाफ नहीं बल्कि गठबंधन के खिलाफ लडऩा होगा। कांग्रेस का जहाज डूब गया है, उसमें अब कोई सवारी नहीं करना चाहता है। कांग्रेस में कुछ नेता ही पार्टी को चलाना चाहते हैं, दूसरे किसी को मौका नहीं देते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com