रोजाना घर से बेचे 200 समोसे, जांच में कोरोना पाया पॉजिटिव

प्रदेश के खाचरोद तहसील क्षेत्र में दुकानदार शब्बीर भाई ने रमजान में बेचे समोसे, जांच में आए कोरोना पॉजिटिव। प्रशासन जांच पड़ताल में जुटा।
समोसे बेचने वाला निकला पॉजीटिव
समोसे बेचने वाला निकला पॉजीटिवGaurav Kapoor

राज एक्सप्रेस। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सारे प्रयासों के बाद आखिरकार खाचरोद शहर की मुस्लिम बस्ती रावत पथ कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई । दो दिन पहले जिस बेटी की दाहोद में कोरोना संदिध पाया गया था उसका पिता निकला कोरोना पॉजिटिव, स्थानीय प्रशासन ने परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर 22 लोगों को होम क़वारन्टीन किया था।

बता दें कि, जांच रिपोर्ट में महिला का पिता शब्बीर उम्र 48 वर्ष निवासी रावत पथ कोरोना संक्रमित पाया गया। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रशासन ने पूरे एरिया को कन्टेमेन्ट ज़ोन घोषित कर एरिया सील कर संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट की जानकारी जुटाई जा रही हैं। वही संक्रमित शब्बीर भाई को इलाज के लिये उज्जैन आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के लिये एम्बुलेंस से भेजा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार संक्रमित शब्बीर कुछ दिनों पहले इंदौर अपने पोते से मिलकर आया था। उसके बाद उसकी बेटी दाहोद में कोरोना की संदिग्ध पाई गई। प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति की जानकारी जुटाई जिसमें यह बात भी सामने आई है, कि शब्बीर भाई ने रोजा इफ्तीयारी में बीते 15 दिन में रोजाना 200 के लगभग समोसे घर से विक्रय किये हैं। जो शहर के लिये बेहद चिंताजनक है।

प्रशासन ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि जिसने भी शब्बीर भाई से समोसे खरीदे हो वह स्वयं आगे आकर जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाए। ताकि समय रहते लोगों को चिन्हित कर खाचरोद को बड़े खतरे से बचाया जा सके।

कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ चुका है सभी स्थानीय अधिकारी एसडीएम एसडीओपी तहसीलदार थाना प्रभारी सीएमओ स्वास्थ अधिकारी मौके पर उपस्थित हुए। नपा अधिकारी जीवन राय माथुर बी एल पाटीदार द्वारा क्षेत्र में सेनेटाइजेशन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co