रेत माफिया, पर्यावरण व खनिज नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए

कटनी। जिले के बिजरावगढ़ क्षेत्र में रेत माफिया नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से अवैध रेत खनन कर रहे हैं। जेसीबी मशीन से सैकड़ों डंपर रेत निकाली जा रही है।
रेत माफिया, पर्यावरण व खनिज नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बरही
रेत माफिया, पर्यावरण व खनिज नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बरही Sunil Yadav

राज एक्सप्रेस। बड़वारा साहित विजयराघवगढ़ क्षेत्र में अवैध रेत खनन कर रहे हैं। जेसीबी मशीन से नदियों का सीना चीर कर सैकड़ों डंपर रेत निकाली जा रही है और प्रशासन को इसकी जानकारी है, लेकिन इक्का-दुक्का वाहनों पर कार्यवाही कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। उधर जिले के मुखिया का कहना है कि अवैध रेत खनन पर रोक लगाने के लिए संयुक्त टीम बनाई गई है। जो लगातार कार्यवाही करती है। साथ ही रिकवरी करते हुए जप्त वाहनों को राजसात किया भी किया जा रहा और वही माइनिंग अधिकारी संतोष बघेल का कहना है कि करोड़ो की अवैध रेत जप्त कर जुर्माना लगाया गया है। लेकिन अभी किसी भी वाहन को राजसात करने की कार्यवाही नही हुई है और नही वसूली हो पाई है।

इन दोनों बयानों को सुनने के बाद आप खुद ही समझ सकते हैं कि क्या हो रहा है कटनी जिले में क्योंकि कलेक्टर कह रहे है कि राजसात की कार्यवाही हो रही है और वही माइनिंग अधिकारी कह रहे है कि कोई राजसात की कार्यवाही नही हुई है। आप को बता दें कि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने पर्यावरण नियमों के खिलाफ और अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दे रखे हैं लेकिन इस निर्देश का भी पालन नहीं हो रहा। जानकारी अनुसार सफेद रेत की कालाबाजारी को अंजाम देने वाले रेत माफिया द्वारा कटनी जिले के कई ठिकानों से माह नदी का सीना छल्ली कर अवैध रेत निकाल कर सरकार को प्रतिदिन लाखों का चूना लगाया जा रहा है।

सूत्रों अनुसार रेत माफिया जेसीबी से डंपर और ट्रैक्टर में रेत भरकर बाहर भेज रहे हैं। ऐसा नजारा गांव छिंदहाई पिपरिया के समीप खेतों ओर बरही वाले मार्ग पर अवैध रेत के ठिकानो से किया जा रहा है । साथ ही यहां जेसीबी से हरपल नदी व माह नदी में देर रात खुदाई की जाती है। जेसीबी पहले वहां जगह-जगह रेत के ढेर लगा देती है। उसके बाद उसे ट्रैक्टर में भर कर भेज दिया जाता है। खास बात यह है कि यह ट्रैक्टर व डंपर कई थानों व चौकियों के सामने से निकलते हैं, लेकिन पुलिस व खनिज विभाग को यह गाड़ियां नहीं दिखाई देतीं।

बताया जा रहा है कि बरही के अलावा दूसरी जगहों से भी रेत निकालने का काम तेजी से चल रहा है। रेत माफिया रात 11 बजे से सुबह 4-5 बजे तक रेत उत्खनन करते हैं। कभी-कभी सुबह नौ बजे तक रेत खनन का सिलसिला चलता रहता है। लेकिन कलेक्टर और माइनिग विभाग अवैध रेत उत्खनन व भंडारण ृ, परिवहन के मामले से साफ इंकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि संयुक्त टीम बनाई गई है । जो निरंतर कार्यवाही में लगी हुई हों यदि कोई व्यक्ति अवैध रेता निकालते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी हालात जस के तस हैं। चुनाव में बड़े-बड़े वादे के ऐलान हुए। उसको लेकर लोगों की उम्मीदें भी खूब थीं। क्या बदलाव आया है, कितने काम नए शुरू हुए हैं। भ्रष्टाचार पर कितनी नकेल कसी है, यह तो कहना अभी मुश्किल होगा है। हालांकि जिला कलेक्टर का कहना है कि अवैध रेत खनन को रोकने के लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई है, जो लगातार वाहनों को राजसात कर कार्रवाई कर रही है और रिकवरी का कार्य भी कर रही है। वहीं माइनिंग अधिकारी संतोष सिंह बघेल का कहना है कि करोड़ों का अवैध रेत जब्त कर जुर्माना लगाया गया है, लेकिन रिकवरी नहीं हो पाई साथ ही किसी भी वाहनों को राजसात नहीं किया गया है

लिहाजा दोनों अधिकारियों के बयान में विरोधाभास है। अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है, कि अवैध रेत खनन पर प्रशासन कितना सख्त है। जानकारी के मुताबिक, रेत माफिया डंपर और ट्रैक्टर में रेत भरकर बाहर भेज रहे हैं, वहीं ऐसा नजारा छिंदहाई पिपरिया गांव के पास और बरही मार्ग पर रोजाना देखने को मिलता है। हैरानी की बात यह है कि, रेत से भरे ट्रैक्टर, डंपर कई थानों और चौकियों के सामने से निकलते हैं, लेकिन पुलिस और खनिज विभाग मूक दर्शक बना रहता है। बताया जा रहा है कि बरही के अलावा दूसरी जगह से भी रेत निकालने का काम तेजी से चल रहा है। रेत माफिया रात 11बजे से तकरीबन सुबह चार बजे तक रेत उत्खनन करते हैं, लेकिन कलेक्टर और माइनिंग विभाग अवैध रेत उत्खनन और भंडारण परिवहन के मामले से साफ इनकार कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com