अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे सारंग
अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे सारंगSocial Media

हमीदिया अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाखुश दिखे सारंग, कम्पनी के मैनेजर को लगाई फटकार

भोपाल, मध्यप्रदेश। मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) कल भोपाल के हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे, इस दौरान अस्पताल में गंदगी देखकर सारंग भड़क गए ।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) कल भोपाल के हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे, इस दौरान अस्पताल में गंदगी देखकर मंत्री बिफर गए और उन्होंने कम्पनी के मैनेजर को जमकर फटकार लगाई।

मंत्री सारंग ने जुर्माना लगाने के दिये निर्देश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में सफाई और सुरक्षा का काम संभालने वाली यूडीएस कंपनी के अफसरों पर भी सारंग ने नाराजगी व्यक्त की। नई बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान पीडियाट्रिक वार्ड में गंदगी मिलने पर संभागायुक्त गुलशन बामरा को कम्पनी पर जुर्माना की कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, पेमेंट ही नही रोकें जुर्माना भी करें।

सोमवार को सारंग ने लिया था हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का जायजा :

बता दें, सोमवार को मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का जायजा लिया, विश्वास सारंग ने अस्पताल के नवनिर्मित भवन में सुल्तानिया अस्पताल के स्थानांतरण का निरीक्षण कर मरीजों एवं परिजनों से उनका कुशलक्षेम जाना एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। हालांकि इस दौरान हमीदिया अस्पताल की सफाई व्यवस्था से मंत्री विश्वास सारंग नाखुश दिखे उन्होंने मौके पर ही मौजूद हमीदिया के स्टाफ और अधिकारियों के सामने मेंटेनेन्स संभालने वाली UDS कम्पनी के मैनेजर को जमकर फटकार लगाई।

मंत्री विश्वास सारंग ने दिए ये निर्देश

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग के दौरे के साथ ही अधिकारियों और स्टाफ को निर्देश देते हुए अस्पताल शिफ्ट करने के लिए 300 बिस्तर आवश्यक रूप से निर्धारित करने को कहा।

  • नए भवन में महिला अस्पताल सबसे पहले शिफ्ट करें।

  • आवश्यक मैनपॉवर का आकलन भी पहले से कर लिया जाए।

  • प्लानिंग इस तरह की जाए कि वार्ड के साथ ओटी भी शिफ्ट हो जाए।

  • मंत्री सारंग ने आवश्यक उपकरण खरीदने के भी निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com