सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या आज
सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या आजSocial Media

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या आज, नर्मदा घाटों पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की याद में किया तर्पण

मध्यप्रदेश। सर्व पितृ अमावस्या को पितृ पक्ष का समापन होता है, ऐसे में आज के दिन नर्मदा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।

मध्यप्रदेश। आज पितृ पक्ष का अंतिम दिन है, बता दें सर्व पितृ अमावस्या को पितृ पक्ष का समापन होता है। आज के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने, पितरों को तर्पण करने और दान-दक्षिणा देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर मंदिर, नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगा हुआ है।

ओंकारेश्वर में उमड़े श्रद्धालु:

आज पितृ अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तर्पण किया। घाटों पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ओंकारेश्वर में सर्व पित्र मोक्ष अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है। प्रदेश के अनेक हिस्सों से श्रद्धालु इस दिन विशेष रूप से ओंकारेश्वर में आये और नर्मदा घाटों पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की याद में तर्पण किया है।

गयाशीला पर भी श्राद्ध व तर्पण के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

मिली जानकारी के मुताबिक, ओंकारेश्वर के निकट गयाजी की तरह ही पितरों का तर्पण का कार्य गयाशीला पर श्राद्ध पक्ष में पूजन व तर्पण किया गया। आसपास के क्षेत्रों से श्राद्ध पक्ष में बड़ी संख्या में ग्रामीण कर्मकांड और तर्पण कार्य के लिए बड़ी संख्या में यहां आते हैं। नर्मदा के किनारे होने और पांडव कालीन शिव मंदिर होने से लोग अपनों पितरों की शांति के लिए अमावस्या पर पितरों का तर्पण करने के लिए पहुंचे।

प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए किए गए थे इंतजाम

इधर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बता दें, कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन लगातार एसडीएम के निर्देशन में व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दे रहा था। वहीं, सीएमओ मोनिका पारधी और टीआई बलराम सिंह राठौर लगातार भृमण कर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

आज है सर्व पितृ आमवस्या (पितृ मोक्ष)-

आज सर्व पितृ आमवस्या (पितृ मोक्ष) है, क्योंकि आज के दिन किए गए श्राद्ध और दान से पितरों की आत्माएं जीवन और मरण के चक्र से मुक्त हो जाती हैं, उनको मोक्ष प्राप्त हो जाता है, पितृ मोक्ष के दिन पितृ लोक से आए हुए पितरों की विदाई होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com