Satna Accident : बगदरा घाटी में अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में कई यात्री घायल

Satna Accident : सतना जिले के चित्रकूट बगदरा घाटी में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है।
Satna Accident
Satna Accident Social Media

Satna Accident : सतना जिले में नहीं रुक रहे है हादसे, यहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अब दर्दनाक हादसे की खबर सतना जिले के चित्रकूट बगदरा घाटी से सामने आई है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई हैं, बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए हैं।

बगदरा घाटी में पलटी बस :

मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले के चित्रकूट बगदरा घाटी में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी है और घाटी से नीचे खाई में जा गिरी, इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

बगदरा घाटी में पलटी बस
बगदरा घाटी में पलटी बसSocial Media

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस :

इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। वही इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों स्थिति की जानकारी ली।

प्रदेशभर में तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं वाहन :

बताते चलें कि आए दिन सामने आ रहे सड़क हादसों के कारण मध्य प्रदेश हादसों का राज्य बनता जा रहा है, प्रदेशभर में वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, जिस कारण लगातार हादसों की संख्या बढ़ रही है। अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे हैं। सड़कों में बेलगाम दौडऩे वाले वाहनों की रफ्तार में अंकुश नहीं लग पाने के लिए आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है।

लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co