उज्जवला योजना में महा घोटाला : कनेक्शन लेने पहुंची महिलाएं, पता चला मिल चुका लाभ

अशोकनगर के नजदीक ही स्थित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली इन महिलाओं ने एजेंसी पर पहुंचकर उज्जवला योजना का लाभ मांगा। तब पता चला कि उनके पास से तो पहले ही कनेक्शन हैं। अब महिलाएं शिकायत करने वाली हैं।
योजना में महाघोटाला
योजना में महाघोटालाअशोकनगर संवाददाता

अशोकनगर, मध्य प्रदेश। महिलाओं को चूल्हे से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से शुरु की गई उज्जवला योजना में बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। जानकारी सामने आई है कि जिन हितग्राहियों ने खुद एजेंसियों पर जाकर योजना का लाभ मांगा ही नहीं उनके नाम पर कई महीनों से गैस कनेक्शन जारी हैं और बकायदा टंकी रिफिल भी की जा रही है।

यह खुलासा उस समय हुआ जब अशोकनगर शहर के नजदीक ही स्थित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली इन महिलाओं ने एजेंसी पर पहुंचकर उज्जवला योजना का लाभ मांगा। तब पता चला कि उनके पास से तो पहले ही कनेक्शन हैं। अब महिलाएं कलेक्टर से शिकायत करने वाली हैं। ताकि पता चल सके कि उनके नाम के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का उपयोग किसने किया और कैसे यह गड़बड़ी की गई। मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

कलेक्टर को आवेदन देकर जांच की मांग करेंगे

केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई उज्जवला योजना 2.0 में लाभ लेने के लिए कई शर्तों को शिथिल कर दिया गया है। सबसे प्रमुख शर्त यह थी कि साल 2011 की जनगणना के आधार पर तय किए गए मापदंडों के अनुसार ही लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन अब तय किया गया है कि स्वघोषणा के अनुसार ही लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे। लिहाजा शर्तों में ढील मिलते ही लोगों में योजना का लाभ लेने उत्साह है और वह रोजाना गैस एजेंसी और आपूर्ति विभाग में उज्जवला योजना के लिए सम्पर्क कर रहे हैं। ज्यादातर हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। ऐसे ही कुछ हितग्राही सोमवार को अशोकनगर मुख्यालय की डीसी गैस एजेन्सी पर पहुंचे थे।

हितग्राहियों ने बताया :

हितग्राहियों ने बताया कि, उन्होंने आवेदन के साथ अपना आधार कार्ड दिया तो पता चला कि उनके नाम से पहले ही कनेक्शन जारी है। यह सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि उन्होंने अभी तक कनेक्शन लिया ही नहीं है। ऐसी एक नहीं बल्कि 20 हितग्राही पाई गईंए जिनके आधार कार्ड से गैस कनेक्शन लिंक है। इससे स्पष्ट हो गया कि उन्हें अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इन हितग्राहियों ने एक सूची तैयार कर ली है और जल्द ही कलेक्टर को आवेदन देकर मामले की जांच के लिए आवेदन देने की तैयारी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह संभवत: मंगलवार को अशोकनगर कलेक्टर पहुंचेंगी और कलेक्टर आर.उमा माहेश्वरी को आवेदन देकर जांच की मांग करेंगे। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगी।

एजेंसी कहीं और कनेक्शन कहीं दे रहे

उज्जवला योजना के दौरान गडग़डिय़ां मिलने के बाद गैस एजेंसी संचालकों द्वारा मनमानी की खबरें भी सामने आ रही हैं। कमियों की परतें एक के बाद एक खुल रही हैं। लोगों ने बताया कि यह तो दस्तावेजों में गड़बड़ी का मामला है। इसके अलावा कई एजेंसी संचालक अपने क्षेत्र से बाहर लोगों को कनेक्शन दे रहे हैं। इसके बाद उन्हें मोटा मुनाफा हो रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर अशोकनगर एजेंसी का संचालन ईसागढ़ में कनेक्शन देता है तो हितग्राही एक बार लाभ लेकर दोबारा रिफिल करवाने नहीं पहुंचेगे। जबकि उनके नाम से रिफिल हमेशा होता रहेगा।

मामले में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा :

यहीं से घरेलू सिलेंडर ब्लैक होने की कहानी भी शुरु होती है। इस तरह के हितग्राहियों की संख्या तो सैकड़ों में है । जिन्होंने एक बार उज्जवला का लाभ लेकर अपना सिलेंडर रिफिल ही नहीं कराया। हालांकि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। उपभोक्ताओं की यह भी शिकायत है कि एजेंसी से आने वाले डिलेवरी बॉय निर्धारित राशि के अलावा 20 रुपए अतिरिक्त लेते हैं। यह कोई वैधानिक चार्ज नहीं है। उपभोक्ता अगर चार्ज नहीं देता है तो उसे परेशान किया जाता है। बता दें कि इस समय अशोकनगर में डीसी गैस एजेन्सी, बाबा गैस एजेन्सी, एचपी गैस एजेन्सी और भारत गैस एजेन्सी संचालित है। इनके पास हजारों उपभोक्ता दर्ज हैं।

308 आवेदन आए और 78 रिजेक्ट हो गए :

उज्जवला योजना के तहत आवेदन करने वाले हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनियमितताओं की चपेट में आए इन उपभोक्ताओं को अब पता चल रहा है कि जिन योजना का लाभ उन्होंने लिया ही नहींए वह उनके नाम से पहले से ही आवंटित है। इसके अलावा कुछ हितग्राहियों के आधार कार्ड पहले से कनेक्शनधारी दर्शा रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वार्ड नं 14 में गैस सिलेंडर के फार्म ऑनलाइन करवाए। जिसमें कुल 308 फार्म आए और 78 फार्म रिजेक्ट हुए। उज्ज्वला योजना शिविर में हेमन्त शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा अशोकनगर के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें महिलाओं ने अपने अपने फार्म जमा किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com