बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए दिशानिर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि, परीक्षा के पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने सभी जिला कलेक्टरों को दिएनिर्देश
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने सभी जिला कलेक्टरों को दिएनिर्देश Social Media

राज एक्सप्रेस। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। श्रीमती शमी ने प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के संचालन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि, परीक्षा के पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लासेस लगाई जाएं।

उन्होंने बताया कि

इस बार बच्चों के एडमिट कार्ड से लेकर रिजल्ट तक सभी जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध रहेगी। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति की जानकारी भी ऑनलाइन रहेगी। दूर स्थित केंद्रों पर बच्चों को लाने और छोड़ने की व्यवस्था भी की जाएंगी। छात्रों की समस्या के समाधान के लिए एस्पायर पोर्टल के माध्यम से परामर्श दिया जाएगा। परीक्षा के बाद प्रत्येक स्कूल में कैरियर मेला भी आयोजित किया जाएगा।

12वीं कक्षा के बाद 50-50 छात्र-छात्राओं को लक्ष्य योजना के तहत ट्रेनिंग दिलाने के लिए चिन्हित कर उन्हें पैरा-मिलिट्री, पुलिस तथा अन्य परीक्षाओं के लिए फिजिकल ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। स्कूलों में शिक्षकों कमी को दूर किया जाएगा।

प्रमुख सचिव ने कहा

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए

नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। मिशन 1000 के तहत चिन्हित स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा केन्द्र के माड्यूल एवं निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराएं। बच्चों को प्रतिदिन अभ्यास कराया जाए। इस बार पांचवीं और आठवीं बोर्ड के बच्चों को प्रश्न-पत्र लिखने की तैयारी कराने के लिए दो बार प्री-बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है। प्री-बोर्ड में पेपर के दिन ही शिक्षक सेकंड हाफ में बच्चों को बैठाकर पेपर साल्व कराएंगे।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरे-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com