दमोह में सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

दमोह, मध्यप्रदेश। दमोह विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, इस बीच आज सिंधिया दमोह में पहुंचे।
दमोह में सिंधिया ने सभा को किया संबोधित
दमोह में सिंधिया ने सभा को किया संबोधितSocial Media

दमोह, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं, बता दें कि दमोह विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, इस बीच आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दमोह में पहुंचे, सिंधिया ने दमोह पहुंचकर चुनावी सभाएं संबोधित कीं।

सिंधिया ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में सभाएं संबोधित कीं :

बता दें कि आज दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए ग्राम लक्ष्मण कुटी में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा के युवा प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर उपस्थित जन समुदाय से पार्टी के पक्ष में मतदान का आह्वान किया है।

सिंधिया ने भाजपा को विजयी बनाने की अपील की :

सिंधिया ने कहा विकास, केवल भाजपा के साथ! इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंह के पक्ष में जनता से वोट की अपील की है, बताते चलें कि बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंह के पक्ष में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम उमा भारती समेत कई नेता अब तक चुनाव प्रचार कर चुके हैं।

साल 2018 में विस चुनाव में कांग्रेस की ओर से राहुल ने लड़ा था चुनाव :

बताते चलें कि, साल 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से राहुल लोधी ने चुनाव लड़ा था जिसके बाद वे पार्टी बदलकर भाजपा में शामिल हो गए। जहां अब वे भाजपा की ओर से उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं। वहीं कांग्रेस ने उनके विरुद्ध अजय टंडन को खड़ा किया है।

दमोह में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव :

मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा का उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतों की गिनती होगी, इस बीच दमो​ह उपचुनाव (Damoh By Election) को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com