पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेतागण
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेतागणSocial Media

पदभार ग्रहण समारोह से नदारद रहे सिंधिया और उनके समर्थक,कांग्रेस ने कसा तंज

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई टीम के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सिंधिया और उनके समर्थक की ना मौजूदगी को लेकर कांग्रेस नेता ने कसा तंज, कहा, शिव-ज्योति एक्सप्रेस पंचर हो जाएगी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज यानि रविवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहें, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक अनुपस्थित रहे। जिसको लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि शिव-ज्योति एक्सप्रेस ज्यादा दिन नहीं चलने वाली जल्द पंचर हो जाएगी।

मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन कराने में अहम भूमिका अदा करने वाले वर्तमान में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री एवं कई कार्यकर्ता पदभार ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे। न ही कार्यक्रम के बैनर-पोस्टर में सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों की फोटो लगी थी। बता दें कि वीडी शर्मा की नवीन टीम में भी एक ही सिंधिया समर्थक को जगह मिली है। इन सबके प्रदेश की सियासत में कई मायने लगाएं जा रहे हैं। जिसके चलते पूर्व मंत्री ने निशाना साधा है।

पदभार ग्रहण कार्यक्रम से सिंधिया और उनके समर्थकों ना पहुँचने पर पूर्व की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि शिव-ज्योति एक्सप्रेस का ढोल पीटने वाली भाजपा खुद ही इसके एक पहिए को पंचर करने में जुटी हुई है। यह शिव-ज्योति एक्सप्रेस ज्यादा दिन नहीं चलने वाली, जल्द ही पूरी तरह पंचर हो जाएगी।

वहीं, भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में कोई किसी का नेता या समर्थक नहीं होता। संगठन स्तर पर जिनकी तस्वीरें लेने का प्रावधान है वो लगाई जाती हैं। किस समर्थक ने किस नेता के फोटो लगाए हैं यह व्यक्तिगत स्तर की बात है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com