जिनके दिल काले हैं, वो दिखा रहे काले झंडे : सिंधिया

मुरैना, मध्य प्रदेश : ग्वालियर-चंबल अंचल में दिखाए जा रहे काले झंडे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमल नाथ और उनके समर्थकों पर जमकर हमला बोला।
जिनके दिल काले हैं, वो दिखा रहे काले झंडे : सिंधिया
जिनके दिल काले हैं, वो दिखा रहे काले झंडे : सिंधियाSocial Media

मुरैना, मध्य प्रदेश। ग्वालियर-चंबल अंचल में दिखाए जा रहे काले झंडे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और उनके समर्थकों पर जमकर हमला बोला। शनिवार को मुरैना की सभा में सिंधिया ने कहा कि जिनके दिल काले हैं वो काले झंडे दिखा रहे हैं। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ काले दिल वाले हैं, इसलिए हमारे द्वारा शुरू की गई गरीबों की हित की योजनाओं को उन्होंने बंद कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंधिया जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने समय रहते शेर की खाल में छिपे भेडिय़ों को पहचान लिया।

सीएम ने मुरैना के अलावा, सुमावली और जौरा विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुरैना के जिन पूर्व विधायकों ने भाजपा का हाथ थामा, उनको कमल नाथ मिलने का समय भी नहीं देते थे, लेकिन अगर कोई बड़ा ठेकेदार होता था तो कमल नाथ उनसे कमरे की कुंडी लगाकर मिलते थे और बोरों में नोट भरते थे।

कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाकर कमल नाथ को सीएम बना दिया, बिलकुल वैसे ही जैसे बरात में घोड़ी पर दूल्हा कोई और बैठा हो और ऐन वक्त पर दुल्हन का पाणिग्रहण किसी और से कर दिया जाए। काले झंडे दिखाने वालों की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कमल नाथ इन काले झंडे वाले युवाओं को रोजगार नहीं दे सके, लेकिन हम पुलिस की भर्तियां निकालकर युवाओं को रोजगार देंगे। दिग्विजय और कमल नाथ मिलकर किसानों की फसल बीमा का पैसा खा गए। इन्होंने गरीबों के मुंह से निवाला छीना, तो सिंधिया जी ने इनकी सरकार ही गिरा दी।

कमलनाथ ने उतरवा दी भाजपा की नजर : तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सिंधिया को काले झंडे दिखाकर कमल नाथ ने भाजपा की नजर उतरवा दी है। तोमर ने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कमल नाथ और कांग्रेस हमेशा काले झंडे ही दिखाती रहे और कभी सरकार में न आए।

मुरैना को ये दी सौगातें :

मुख्यमंत्री ने मुरैना में मेडिकल कॉलेज व अटल बिहारी वाजपेयी सभागार-135 करोड़ से चंबल से मुरैना तक पेयजल लाने की योजना को मंजूरी दी। मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 306 करोड़, सुमावली में 70 करोड़, जौरा में 56 करोड़ और सबलगढ़ के 31 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुरैना को ये दी सौगातें
मुरैना को ये दी सौगातेंSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com