सिंधिया ने COVID-19 को लेकर की अपील
सिंधिया ने COVID-19 को लेकर की अपीलSocial Media

कोरोनावायरस! सिंधिया ने COVID-19 को लेकर की अपील

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर के जरिए कोरोनावायरस को जनता से अपील। जाने इस रिपोर्ट में सिंधिया ने क्या कहा...

राज एक्सप्रेस। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं। सिंधिया ने अपने समर्थकों और आम जनता से कहा है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं, इसलिए लोगों से दूर हैं।

सिंधिया ने कहा है, 'कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत हूं। लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों और स्वयं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील और अनिवार्यता की वजह से आप लोगों के बीच नहीं आ पा रहा हूं।

सिंधिया ने ट्वीट के जरिए जनता से भी कोरोना वायरस से बचाव करने और लॉकडाउन के नियम मानने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी को उनकी जरूरत है, तो उसके लिए वह हमेशा तैयार हैं। सिंधिया ने लिखा है, 'यदि किसी को कहीं कोई परेशानी हो तो हमारे कार्यकर्ता और मैं स्वयं उसको दूर करने के लिए हर समय तत्पर हूं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co