सिंधिया ने प्लाज़्मा डोनेट कर की जनता से अपील
सिंधिया ने प्लाज़्मा डोनेट कर की जनता से अपीलSyed Dabeer-RE

सिंधिया ने प्लाज़्मा डोनेट कर की जनता से अपील, बचेगी मरीजों की जान

भोपाल, मध्यप्रदेश: कोरोना की जंग में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सकारात्मक पहल, प्लाज़्मा डोनेट कर की जनता से अपील।

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वही संकटकाल को रोकने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं और लगातार राहत देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि कोरोना को हराने के बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को प्लाज्मा डोनेट किया है।

प्लाज्मा डोनेट करते हुए फोटो ट्वीटर पर शेयर -

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट करते हुए एक फोटो ट्वीटर पर शेयर की है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग किया है।

सिंधिया ने किया ट्वीट-

कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी सेहत और जान की सुरक्षा करना सभी की प्राथमिकता है। इसका दायित्व सिर्फ सरकार का नहीं हम सबका भी है। जो लोग इस महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं, वो इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं और आगे कहा जिस संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिए।

7 जुलाई को सिंधिया के पीए कोरोना पॉजिटिव निकले थे :

बढ़े नए मामलों के बीच अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा की कोरोना पॉजिटिव ख़बर से नेताओं में हड़कंप मच गया था, क्योंकि कोरोना आम आदमी के बाद नेताओं और अधिकारों पाए तेजी से बरपा रहा है। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भोपाल जाना हुआ था। सिंधिया के भोपाल दौरे के समय साथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सीएम हाउस में भी मौजूद थे।

आपको बताते 9 जून को ख़बर आई थी कि बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां दोनों ही कोरोना वायरस की चपेट में आ गए, दोनों मां-बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके चलते मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था और 16 जून को सिंधिया कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके थे और यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी थी। अब राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है। इस संबंध में सिंधिया ने सभी लोगों से भी कोरोना संक्रमितों के लिए मदद की अपील की ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com