सिंधिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्गों से की ये अपील
मध्यप्रदेश। खतरनाक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 16 जनवरी से 'टीकाकरण अभियान' केे बाद 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ था वही आज यानि 1 अप्रैल से देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण का तीसरा अभियान शुरू हो गया है। तीसरे अभियान में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोराना का टीका दिया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में टीका केंद्र पर लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
आज सिंधिया ने लगवाया कोरोना का टीका :
मध्यप्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए गुरुवार सुबह 9 बजे से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया, अधिकतर केंद्रों पर सुबह से ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में उत्साह रहा, इस बीच आज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया है।
सिंधिया ने ट्वीट कर की ये अपील
कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट, कहा कि आज मैने कोरोना वैक्सीन लगवाई है, मेरा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं और कोविड की लड़ाई में अपना योगदान दें।
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 170 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज सुबह 9 बजे से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है, इससे पहले 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी लेकिन अब किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार ने भोपाल में एक दिन में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- आज से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।