कन्फ्यूज़न! 'हॉर्स ट्रेडिंग' पर सिंधिया का गोल-मोल बयान

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के सत्ता षड्यंत्र के आरोप के बीच कांग्रेस के स्टार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान...
कांग्रेस के स्टार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
कांग्रेस के स्टार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयानSocial Media

राज एक्सप्रेस। राजनीति में दो दल बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी और आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है, इसके चलते कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान प्रदेश की भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के गंभीर आरोप लगाए थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के सत्ता षड्यंत्र के आरोप के बीच कांग्रेस के स्टार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है।

कांग्रेस के स्टार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हॉर्स ट्रेंडिंग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि- इन तथ्यों के बारे में जानकरी नहीं है कांग्रेस की सरकार जनता ने बनाई है। जनता के विश्वास पर सरकार टिकी हुई है। हम जन सेवा के लिए राजनीति में आये हैं, गौरतलब है कि, पिछले काफी दिनों से सिंधिया की नाराजगी राजनीतिक में चर्चा में है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वैसे ही अभी सड़क पर उतरने वाले वाले बयान से सुर्खियों में बने हुए थे ऐसे में सिंधिया का यह बयान बेहतर संतुलित और सधा हुआ है ना कोई आरोप और न ही कोई सवाल- जवाब किया। सूत्रों की मानें तो वे राजसभा चुनाव से पहले किसी विवाद में उलझना नहीं चाहते।

दिग्गी बौखलाए: राज्य और केंद्र की BJP पर लगाए सत्ता गिराने के आरोप

दरअसल प्रदेश की सियासत में राजनैतिक दलों के बीच खींचतान जारी है इसके चलते ही सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला था । संसद के परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेताओं पर मध्यप्रदेश में सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था।

पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- इस मामले में पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि, जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बीजेपी नेता सत्ता षड्यंत्र रच रही है। दिग्विजय सिंह ने मप्र बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है-प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में दिग्गी ने बीजेपी, उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ तक का ऑफर दे रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com