CM शिवराज की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, विशेष डॉक्टरों की निगरानी में

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दोबारा कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस समय सीएम डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
CM शिवराज की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव
CM शिवराज की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिवSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी में कोरोना तेजी से फैल रहा है कोरोना, वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बता दे कि शिवराज सिंह चौहान के अब तक किए गए शेष सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य है। वही दोबारा कराई गई सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव है फिलहाल उनका इलाज चिरायु मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा, इस समय सीएम डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

CM के संपर्क में आए मंत्रियों की रिपोर्ट आई निगेटिव :

बता दें कि 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज संक्रमित हुए इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। तभी सभी ने जांच कराई, बता दे कि सीएम के संपर्क में आए मंत्री गोपाल भार्गव, प्रधुम्न सिंह तोमर, मोहन यादव, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, एदल सिंह कंसाना, गिर्राज दंडोतिया की रिपोर्ट नेगिटिव आई और साथ ही डीजीपी, एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार, एसीएस हेल्थ, प्रमुख सचिव स्वास्थ की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सीएम अस्पताल से कर रहे हैं काम :

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सीएम शिवराज अस्पताल से काम कर रहे हैं रविवार को अस्पताल से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना के हालात जानने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गृहमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की है।

CM ने अस्पताल से ही अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा की :

रविवार को मुख्यमंत्री ने अस्पताल से ही कोरोना समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा की है, मुख्यमंत्री श्री ने अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती से कोरोना को पूरी तरह से समाप्त करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com