2 नक्सली ढेर
2 नक्सली ढेरSocial Media

बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

बालाघाट, मध्यप्रदेश : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में फिर बालाघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।

बालाघाट, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में आज फिर बालाघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में बालाघाट के किरनापुर थाना के किन्ही चौकी अंतर्गत बोरवन के जंगल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने नक्सली मुड़भेड़ में 2 महिला नक्सली को मार गिराया है, बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर की बड़ी कार्यवाही।

मुड़भेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर :

बता दें कि शुक्रवार देर रात मध्यप्रदेश के बालाघाट के किरनापुर थाना के किन्ही चौकी अंतर्गत बोरवन के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, किरनापुर थाना के किन्ही चौकी अंतर्गत बोरवन के जंगल में देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 महिला नक्सली को मार गिराया है, मारी गई महिला नक्सलियों की शिनाख्त बीजापुर के छत्तीसगढ़ निवासी सावित्री और गढ़चिरौली निवासी शोभा के रूप में हुई है, पुलिस इलाके में लगातार नक्सली गतिविधियों पर निगाह रख रही है।

दोनों पर था 3-3 लाख का इनाम :

मिली जानकारी के मुताबिक मारी गई दोनों पर 3-3 लाख रुपए का इनाम घोषित था। बता दें कि किरनापुर थाना के किन्ही चौकी अंतर्गत बोरवन के जंगल में देर रात हुई मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले, इसके बाद इलाके में सर्चिंग की गई तो मौके से हथियार भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि बालाघाट आईजी व्यंकटेश राव ने की है, आपको बताते चलें कि 7 नवंबर को भी बालाघाट पुलिस ने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के करीब मालखेड़ी के जंगल में मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co