सोशल मीडिया की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफल हुई पुलिस
सोशल मीडिया की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफल हुई पुलिसDeepika Pal - RE

वायरल पोस्ट का कमाल: पकड़ा गया बच्चा चोर

सीहोर, मध्यप्रदेश: शहर में एक घटना में सोशल मीडिया की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफल हुई पुलिस, मामला किया दर्ज।

राज एक्सप्रेस। अक्सर सोशल मीडिया के दुरूपयोग से अपराध होने की खबरें सामने आती हैं, जहां सोशल मीडिया की भूमिका संदिग्ध मानी जाती है, जिसके चलते इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां सोशल मीडिया की मदद से एक आरोपी को समय रहते पकड़ा गया। दरअसल यह घटना मध्यप्रदेश के सीहोर की है जहां आरोपी द्वारा एक बच्चे को अगवा कर बाहर ले जाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी होने की खबर वायरल कर दी गई थी। फिलहाल मामले में पुलिस ने अपहृत बच्चे को बरामद कर आरोपी को गिरफ्त में लिया, जिस पर कार्रवाई जारी है।

क्या है पूरा मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सीहोर जिले के श्यामपुर की है जहां स्कूल से लौट रहे बच्चे सारस मीणा (6 वर्षीय) को आरोपी ने अगवा कर लिया और मोटरसाइकिल में बैठाकर भगा ले गया। बच्चा चोरी की घटना को लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर समेत डाल दी और तलाश करने की अपील की गई। जिसके बाद यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। वहीं आरोपी मासूम के साथ सीहोर से भोपाल की ओर जाने वाली बस में सवार हो गया, बच्चे के शोर मचाने पर बस में मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर चल रही पोस्ट के आधार पर बच्चे को पहचान लिया और अपरहणकर्ता पर टूट पड़े और उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों द्वारा आरोपी और बच्चे को परवलिया थाना ले जाया गया और मामला दर्ज कराया।

बच्चे के परिजनों को किया सूचित :

मामले में पुलिस ने बच्चे के परिजनों को सूचना दी, जिस पर परिजन क्षेत्र के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा थाने का घेराव भी किया गया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। वहीं बच्चे को परिजनों को सौंपते हुए आरोपी पर अपहरण का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया आरोपी रोहित मीणा (28 वर्षीय) श्यामपुर के बरदी क्षेत्र का रहने वाला है और नशे में पाया गया। मामले में उससे और पूछताछ की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com