'शूद्र' वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस नेताओं ने प्रज्ञा ठाकुर का जलाया पुतला

सीहोर, मध्यप्रदेश : भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है, कांग्रेस नेताओं ने जोरदार नारेबाजी कर जलाया पुतला।
'शूद्र' वाले बयान पर बवाल
'शूद्र' वाले बयान पर बवालSocial Media

सीहोर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना को लेकर आमजनता परेशान है वहीं इस बीच कई नेताओं के बयान तेजी से सामने आ रहें, बता दें कि अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मचा बवाल। अब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शूद्र वाले बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है, इस बयान से गुस्साएं कांग्रेस नेताओं ने फूंका सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुलता।

प्रज्ञा का बयान- शूद्र को शूद्र कह दो तो बुरा लग जाता है

भाजपा सांसद ने विवादित टिप्पणी की जिसमें धर्मशास्त्र का हवाला देते हुए कहा था कि 'जब हम किसी क्षत्रिय को क्षत्रिय कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है, यदि हम किसी ब्राह्मण को ब्राह्मण कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है, यदि हम किसी वैश्य को वैश्य कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है, लेकिन यदि हम किसी शूद्र को शूद्र कहते हैं तो वह बुरा मान जाता है" साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने साधा निशाना, कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा- इसे एससी-एसटी आरक्षण खत्म करने का एक और नया दुस्साहस है।

प्रज्ञा ठाकुर के इस कथन का कड़ा विरोध :

भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान का सीहोर में कड़ा विरोध हो रहा हैं, विभिन्न सामजिक संगठनों ने इस बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है, वहीं शूद्र समाज में भी आक्रोश व्याप्त हो गया है वही आज कांग्रेस नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जोरदार नारेबाजी के बीच भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया है।

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 'शूद्र' वाले बयान के अलावा और कई विवादित बयान दिए थे, सीहोर के एक कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा था कि "राष्ट्रहित में क्षत्रियों को अधिक संख्या में बच्चे पैदा करना चाहिए" इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि वह पागल हो गई हैं, उनको समझ लेना चाहिए कि जहां पर वह शासन कर रही हैं वह भारत है, पाकिस्तान नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com