जंगली सूअर का शिकार करने दाैड़ा बाघ कुएँ में गिरा, दोनों की मौके पर हुई मौत

सीहोर, मध्यप्रदेश : प्रदेश के सिहोर जिले के बुदनी वन परिक्षेत्र के ग्राम डुंगरिया में शिकार का पीछा करते हुए कुएँ में गिरा बाघ और जंगली सूअर, दोनों की हुई मौत।
जंगली सुअर और बाघ की मौत
जंगली सुअर और बाघ की मौत Priyanka Yadav-RE

हाइलाइट्स :

  • मामला बुदनी वन परिक्षेत्र के ग्राम डुंगरिया का है

  • शिकार का पीछा करते हुए कुएँ में गिरे बाघ और जंगली सूअर

  • जंगली सूअर और बाघ दोनो की हुई मौत

  • बुदनी वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे

  • मृत बाघ और सूअर के शव को निकाला गया कुएं से बाहर

  • वन विभाग के द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्यवाही शुरू

सीहोर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना काल के बीच अप्रत्याशित घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं जिसके चलते ही प्रदेश के सीहोर जिले के वन परिक्षेत्र बुदनी से एक ताजा मामला सामने आया है जहां कुएँ में बाघ और जंगली सूअर गिर गया है, पानी में डूबने से दोनों की माैत हाे गई। बता दें कि बाघ संरक्षित क्षेत्र रातापानी अभयारण्य में टाइगर असुरक्षित है।

शिकार का पीछा करते हुए कुएँ में गिरा बाघ और जंगली सूअर

बताते चलें कि सन 2019 में टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल कर चुके मध्यप्रदेश की राजधानी भाेपाल से 70 किमी दूर एक बाघ की निराशाजनक माैत हुई है, मामला बुदनी वन परिक्षेत्र के ग्राम डुंगरिया का है, रातापानी के जंगल के करीब शाहगंज के डुंगरिया गांव में एक बाघ कुएं में डूबकर मर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पर पहुंचे वन अमले ने बाघ को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाघ की मौत हो गई, बता दें कि बाघ सूअर के शिकार करने के दौरान ही कुएं में गिरा था।

मृत बाघ और सूअर के शव को कुएं से बाहर निकाला गया :

इस मामले में उप वनमंडलाधिकारी बुदनी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के ग्राम डुंगरिया के निकट खेत के कुएं में एक बाघ गिरा है, बुदनी वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे और कुएं से मृत बाघ व मृत जंगली सूअर को बाहर निकाला गया, जिसके बाद मुख्य वनसंरक्षक वन्यप्राणी भोपाल एके मिश्रा वनमंडलाधिकारी, सीहोर वनमंडलाधिकारीव अन्य वनदल की उपस्थिति में बाघ व जंगली सूअर का दाह संस्कार किया गया। वन विभाग के द्वारा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com