सीहोर कार्यक्रम: सीएम ने नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण
सीहोर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन के बाद सीहोर जिले में पहुँचे, सीएम शिवराज सिंह ने नसरुल्लागंज के ग्राम लाड़कुई में नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया तथा जनसभा को संबोधित भी किया। बता दें कि आज 20 दिसंबर को नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई में वनाधिकार पट्टों का वितरण कार्यकम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में 1,216 जनजातीय भाई-बहनों को वनाधिकार पट्टों का वितरण :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले में जनजातीय भाई बहनों को वनाधिकार पट्टों का वितरण कर रहे हैं। शिवराज ने कहा- मेरी सरकार हमारे जनजातीय बन्धुओं के विकास के लिए समर्पित है। मैं आज सीहोर ज़िले के नसरुल्लागंज के ग्राम भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में अपने 1,216 जनजातीय भाई-बहनों को वनाधिकार पट्टों का वितरण कर रहा हूं।
शिवराज ने ट्वीट कर कहा
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक जमाना था जब कांग्रेस की सरकार के समय हमारे जनजातीय समाज के लोगों को रेंजर और नाकेदार परेशान किया करते थे। उनकी मुर्गियाँ उठा लेते थे और पैसे मांगते थे। तब हमने कहा था कि अगर इन्हें परेशान किया तो गाँव में जीप में बैठ के आओगे लेकिन जाओगे खटिया पर, जब कांग्रेस सरकार के अत्याचार की सीमा पार हो गई तो हमारे बारेला समाज के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर भोपाल में वल्लभ भवन घेरने आ गए थे। तब कमलनाथ सरकार को उनकी मांगें मानने के लिए बाध्य होना पड़ा।
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना :
CM शिवराज ने कहा कि 15 महीनों की कांग्रेस सरकार के समय बारेला समाज के भाइयों पर बहुत अत्याचार किये गए। उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली राजसात कर लिए गए। आखिर उनका दोष क्या था। वे तो अपनी मेहनत की कमाई खाते हैं, शिवराज बोले- मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हमारे बारेला समाज के भाइयों को अगर किसी ने पट्टों का वितरण किया तो वो है भाजपा सरकार।
मुझे आप सभी की ज़िंदगी बदलनी है, आपके बच्चों का भविष्य बनाना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।