आईएएस वीरा राणा
आईएएस वीरा राणाSocial Media

सीनियर आईएएस वीरा राणा प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विभानसभा उपचुनाव से पूर्व सीनियर आईएएस वीरा राणा को राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया।

राज एक्सप्रेस। आईएएस वीरा राणा को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बनाया गया हैं। अभी वह खेल एवं युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) थीं। राणा को वीएल कांताराव के स्थान पर जिम्मेदारी दी गई हैं। कांताराव के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के बाद से यह पद खाली हो गया था। हालांकि, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर प्रभारी के तौर पर इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थें।

राज्य में ऐसे समय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। जब प्रदेश में 15 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं। अब वह चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशन में काम करेंगी। इसके अलावा, चुनाव वाले क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराने से लेकर जरूरी प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभालेगी।

मध्यप्रदेश में 15 जिलों की 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। राज्य के मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, अनूपपुर, रायसेन, इंदौर, देवास, धार, मंदसौर और आगर-मालवा जिले में उपचुनाव होंगे। तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

आपको बता दें कि, प्रदेश में सियासी घटनाक्रम के बीच 10 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके समर्थन में 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। यह सभी सीटे खाली चल रही हैं। जबकि जौरा और आगर मालवा विधानसभा की सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं। यहां जून में उपचुनाव होने की संभावना हैं। चूंकि सीट खाली होने के 6 महीने के अन्तराल में चुनाव कराना जरूरी होता है। लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते-चलते यह संभव नही दिख रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co