वरिष्ठ पत्रकार 'राजकुमार केसवानी' का भोपाल में निधन, कई नेताओं ने जताया दुख

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश एवं दुनिया में प्रतिष्ठित पत्रकार राजकुमार केसवानी का शुक्रवार को निधन हो गया, उनके निधन पर सीएम समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।
वरिष्ठ पत्रकार 'राजकुमार केसवानी' का भोपाल में निधन
वरिष्ठ पत्रकार 'राजकुमार केसवानी' का भोपाल में निधनRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां घातक कोरोना वायरस का कहर जारी है वहीं इस बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार "राजकुमार केसवानी" का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दुखद निधन हो गया है, उनके निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।

भोपाल में हुआ राजकुमार केसवानी‌ का निधन :

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रख्यात पत्रकार राजकुमार कोरोना से पीड़ित थे, वे करीब एक माह से ज़्यादा समय से भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे, शुक्रवार को वरिष्ठ फिल्म पत्रकार राजकुमार केसवानी का अस्पताल में आज निधन हो गया।

26 नवंबर 1950 को भोपाल में हुआ था राजकुमार केसवानी का जन्म:

बताते चलें कि प्रतिष्ठित पत्रकार राजकुमार केसवानी का जन्म 26 नवंबर 1950 को भोपाल में हुआ था, केसवानी का पत्रकारिता का करियर खेल पत्रकार के रूप में शुरू हुआ था, उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अखबारों व पत्रिकाओं में शीर्ष पदों पर कार्य किया था।

बता दें कि राजकुमार केसवानी इकलौते पत्रकार थे जो यूनियन कार्बाइड भोपाल प्लांट के बारे में बहुत अधिक जानते थे। केसवानी ने ही प्लांट में सुरक्षा चूक की ओर ध्यान आकर्षित किया था, राजकुमार केसवानी ने भोपाल गैस कांड से ढाई साल पहले ही यूनियन कार्बाइड के संयंत्र में सुरक्षा चूक को लेकर आगाह कर दिया था, आखिरकार 3 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुई इस दुनिया की भयानक औद्योगिक त्रासदी में कई लोगों की जान चली गई थी।

प्रतिष्ठित पत्रकार राजकुमार केसवानी के निधन सीएम ने जताया शोक :

एमपी के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर वरिष्ठ पत्रकार, सम्मानित लेखक, किस्सागो राजकुमार केसवानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी जी के निधन की दुखद सूचना मिली है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें। ॐ शांति!

कमलनाथ ने किया ट्वीट

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार केसवानी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन पत्रकारिता जगत की एक बड़ी क्षति है। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com