वरिष्ठ पत्रकार राम अधीर शर्मा का निधन, सीएम शिवराज ने जताया दु:ख

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट काल के बीच एक दुखद खबर सामने आई है, गीत विधा पर केंद्रित पत्रिका संकल्प रथ के संपादक, पत्रकार व साहित्यकार राम अधीर शर्मा का निधन हो गया है।
राम अधीर के CM शिवराज ने किया दु:ख व्यक्त
राम अधीर के CM शिवराज ने किया दु:ख व्यक्तSocial Medai

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ इस बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, बता दें कि अब एक दुखद खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक गीत विधा पर केंद्रित पत्रिका संकल्प रथ के संपादक, पत्रकार व साहित्यकार राम अधीर शर्मा का निधन हो गया है, उनके निधन पर सीएम ने शोक जताया है।

सीएम शिवराज ने किया शोक व्यक्त :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि गीत विधा पर केंद्रित पत्रिका संकल्प रथ के संपादक, पत्रकार व साहित्यकार "राम अधीर शर्मा" के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। पत्रकारिता और साहित्य जगत में दिये योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा।

सीएम चौहान ने ईश्वर से स्व. राम अधीर की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

सीएम चौहान ने की प्रार्थना-

शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "राम अधीर शर्मा" के पत्रकारिता और साहित्य जगत में दिए गए योगदान को सदैव याद रखा जाएगा, मूलतः आर्वी (महाराष्ट्र) निवासी राम अधीर मध्य प्रदेश आकर बसे और विभिन्न अखबारों में सेवाएं दीं। "राम अधीर शर्मा" ने मध्यप्रदेश को कर्मभूमि बनाया, साहित्यिक पत्रकारिता में भी विशेष स्थान बनाया, "राम अधीर शर्मा" गीत विधा पर केंद्रित पत्रिका संकल्प रथ के संपादक थे।

कमलनाथ ने भी जताया दु:ख

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कहा कि- गीत विधा पर केंद्रित पत्रिका संकल्प रथ के संपादक, वरिष्ठ पत्रकार राम अधीर शर्मा जी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ, परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com