बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्वालियर में लगाया 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना का बढ़ता कहर, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्वालियर में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।
ग्वालियर में लगाया 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू
ग्वालियर में लगाया 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू Syed Dabeer Hussain - RE

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की और इससे मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है, बता दें कि इस बुरे असर से एमपी को बचाने के लिए लगातार तमाम प्रयास भी किये जा रहे हैं, तो भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल के बाद ग्वालियर में भी 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

ग्वालियर में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू :

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार काबू नहीं हो रही है वहीं, अब ग्वालियर में भी तेजी से मामले सामने आ रहे हैं, काेराेना मरीजाें की बढ़ती संख्या और बढ़ते माैत के आंकड़ाें के कारण शहर में 15 अप्रैल से सात दिन का कोरोना कर्फ्यू यानी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, बता दें कि ये कोरोना कर्फ्यू ग्वालियर में 15 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए ये बड़ा फैसला :

मिली जानकारी के मुताबिक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला लिया है कि ग्वालियर में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपदा प्रबंधन ग्रुप ने यह निर्णय लिया है, इस दाैरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी।

ग्वालियर में बीते तीन दिनाें से राेजाना पांच साै के लगभग मरीज मिल रहे हैं, वहीं बीते 48 घंटे में 21 माैतें हाेने से प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है ऐसे में बिगड़ते हालात काे काबू करने के लिए अब 15 अप्रैल से सात दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। आपको बताते चलें कि प्रदेशभर में कोने-कोने में कोरोना महामारी का हाहाकार जबरदस्‍त है, इस वायरस बड़ी तादाद में लोगों को अपना शिकार बना रहा है, जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में बम्पर बढ़त हो रही है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते मामले को लेकर लापरवाही का ही परिणाम है कि रोजाना तेजी से नए मरीज मिल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co