MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड
MP में पड़ रही कड़ाके की ठंडSocial Media

MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 24 घंटे में इन जिलों में शीतलहर और घने कोहरे के आसार

भोपाल, मध्यप्रदेश। बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश इस समय शीतलहर से ठिठुर रहा है, मौसम विभाग ने इन जिलों में शीतलदिन के साथ कहीं-कहीं तीव्र शीतलदिन रहने की संभावना जताई है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड का दौर शुरू हो गया है, मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस बीच इंदौर-भोपाल में तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम रहा, मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान 5 डिग्री उज्जैन और शाजापुर में रिकॉर्ड किया गया। बता दें बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश इस समय शीतलहर से ठिठुर रहा है।

बुधवार की रात धार में तापमान 5.5, पचमढ़ी में 6.0, सागर में 6.4, रतलाम में 6.5, गुना में 6.8, टीकमगढ़ में 7.2, दतिया और खरगोन में 7.4, खजुराहो में 7.6, शाजापुर, उज्जैन 8.0, रीवा में 8.6, दमोह और मंडला में 9.0, खंडवा में 9.4, बैतूल में 9.5, सतना और सिवनी में तापमान 9.6 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके साहा ने बताया- 15 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

इन जिलों में शीतलहर और घने कोहरे के आसार :

मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक धार, रतलाम एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने एवं सिवनी, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, गुना सहित आसपास के जिलों में शीतलदिन के साथ कहीं-कहीं तीव्र शीतलदिन रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में कोहरा छाने की संभावना जताई है। प्रदेश में अनेक स्थानों पर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी भोपाल समेत इन जिलों में रहा कोल्ड डे :

बता दें, कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के चलते कोल्ड वेब का असर, राजधानी भोपाल ,उज्जैन, सिवनी, दमोह ,सागर, टीकमगढ़, धार, इंदौर और गुना जिलों में कोल्ड डे रहा। वही प्रदेश के सीधी, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, बालाघाट, मंडला सिवनी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। बताते चले कि जम्मू के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में ट्रफ बनी हुई थी। इसके कारण हरियाणा के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय रहीं। इससे मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई, यह सिस्टम खत्म हो गया है। मौसम साफ हाेने से ठंड बढ़ गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com