शहडोल: 1 माह में 403 प्रकरण दर्ज, हुई लाखों की वसूली

शहडोल: सितम्बर माह में सड़कों पर मोटरयान अधिनियम व यातायात विभाग के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्व की वसूली में 1 माह में 403 प्रकरण दर्ज हुए हैं।
1 माह में 403 प्रकरण दर्ज, हुई लाखों की वसूली
1 माह में 403 प्रकरण दर्ज, हुई लाखों की वसूलीShubham Tiwari

राज एक्‍सप्रेस। यातायात प्रभारी सुश्री राजमती परस्ते ने सितम्बर माह में सड़कों पर मोटरयान अधिनियम और यातायात विभाग के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्व की वसूली की, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश तिवारी के मार्गदर्शन में 1 माह में 403 प्रकरण दर्ज किये गये, जिनमें 3 लाख 13 हजार 500 रूपये का राजस्व वसूल किया गया।

सिग्नल तोड़ने वालों पर कार्यवाही :

  • यातायात प्रभारी के द्वारा रेड लाईट जम्प करने वाले 97 वाहन चालकों के खिलाफ 48 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया।

  • प्रेशर हार्न लगाकर वाहन चलाने वाले 40 वाहन चालकों से 20 हजार रूपये।

  • बिना नंबर प्लेट के 12 वाहनों से 6 हजार।

  • हूटर लगाकर दौड़ रहे एक वाहन से 3 हजार।

  • वाहन का स्वरूप परिवर्तित करने पर 16 वाहनों से 16 हजार।

  • 148 अन्य कार्यवाहियों में 1 लाख 21 हजार 500 रूपये वसूल किये गये।

  • तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालक से 500 रूपये वसूल किए।

  • प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने पर 1 चालक से 5 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

हटवाई गई काली फिल्में :

सितम्बर माह में यातायात प्रभारी के द्वारा वाहनों की काली फिल्म लगाने वाले 27 वाहनों पर कार्यवाही की गई, जिनसे 13 हजार 500 रूपये, बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले दो चालकों से 1000 रूपये, बिना पीयूसी के 8 वाहनों से 11 हजार, बिना परमिट के 1 वाहन से 6 हजार, बिना लायसेंस के दो प्रकरणों में 4 हजार, गति सीमा के दो प्रकरणों से 6 हजार, ओव्हर लोड चार वाहनों से 7500 रूपये, शराब पीकर वाहन चलाने वाले प्रकरण को न्यायालय में पेश किया गया।

स्कूली वाहनों पर शिकंजा :

बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने वाले वाहनों के द्वारा नियमों का पालन न करने पर भी वसूली की गई है।

  • तीन वाहनों से 14 हजार रूपये वसूल किये गये।

  • 2 पहिया वाहन में 3 सवारी के 3 प्रकरण में 1500 रूपये।

  • वाहन चलाते समय मोबाइल में बात करने के दो प्रकरणों में 1 हजार।

  • नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने के 31 प्रकरणों में 15 हजार 500 रूपये वसूल किये गये।

सितम्बर माह में यातायात प्रभारी ने 403 प्रकरणों में 3 लाख 13 हजार 500 रूपये का राजस्व वसूल किया। प्रभारी ने बताया कि, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com