शहडोल : डीएसपी की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, एसपी कार्यालय हुआ बंद

शहडोल, मध्य प्रदेश : दो दिनों तक डीआईजी दफ्तर से संचालित होगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय। डीएम, एसपी, एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारियों की हुई सैंपलिंग।
डीएसपी की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, एसपी कार्यालय हुआ बंद
डीएसपी की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, एसपी कार्यालय हुआ बंदAfsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। बुधवार को कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह का शहडोल आगमन था, इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होनी थी, इसी बीच डीएसपी ने खुद ही कोरोना के लक्षणों को भांपते हुए अपनी जांच करवाई और जब उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो, यह उस वक्त की सबसे बड़ी खबर थी। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस खबर को लेकर सकते में नजर आये। थोड़े ही देर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बैरिकेट लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही खुद कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, डीएसपी की पॉजीटिव रिपोर्ट की पुष्टि के बाद आगे की कार्य योजना को लेकर बैठक हुई और डीएसपी के इलाज की तैयारियों के साथ ही संपर्क में आये लोगों की सूची और उनके सैंपल लिये जाने लगे।

बड़े सहित छोटो की हुई सैंपलिंग :

डीएसपी की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके संपर्क में रहे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सैंपल लिये जाने की खबर है, इस सूची में कलेक्टर, एसपी सहित एडिशनल व थाना प्रभारियों के नाम शामिल हैं। संभवत: अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, इस बीच उनकी ट्रेवल हिस्ट्री और बीते दिनों के दौरान संपर्क में आये अन्य लोगों की भी सूची बनाकर उनके सैंपल लेने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई।

डीआईजी कार्यालय से होगा दो दिन काम :

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन ने बताया कि केन्द्र सरकार की गाइड लाईन के अनुरूप पुलिस अधीक्षक कार्यालय आगामी दो दिनों तक के लिए बंद रहेगा, कार्यालय को सेनिटाइज किया जायेगा, तब तक डीआईजी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त कार्य संचालित किये जायेंगे। श्री जनार्दन ने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करने व आमजनों को इसका पालन करने के निर्देश दिये हैं। श्री जनार्दन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें खुद एहतियात बरतने और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

जबलपुर से लौटे थे डीएसपी :

संभवत: 29 जुलाई को डीएसपी विभागीय कार्याे से जबलपुर प्रवास पर थे, हालांकि अगले ही दिन वे शहडोल लौट आये थे, संभवत: उसके बाद से ही उन्हें अपने अंदर कोरोना के लक्षणों का आभास होने लगा था, मंगलवार व बुधवार को जब ज्यादा आभाष हुआ तो, उन्होंने खुद आगे आकर जांच करवाई और फिर यह मामला सामने आया।

शहडोल प्रशासनिक हल्के को मिली बड़ी राहत :

प्रशासनिक हल्के में बड़ी राहत, कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल की रिपोर्ट नेगेटिव, डी एस पी मुख्यालय के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आज संपर्क में आये प्रशासनिक अधिकारियों के लिए गए थे सैंपल, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com