Shahdol : धर्म को आड़ बना शासकीय भूमि पर कब्जा

शहडोल, मध्यप्रदेश : जिले सोहागपुर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मैकी में शासकीय भूमि पर धर्म की आड़ में कब्जा किया जा रहा है।
धर्म को आड़ बना शासकीय भूमि पर कब्जा
धर्म को आड़ बना शासकीय भूमि पर कब्जाराज एक्सप्रेस, संवाददाता

हाइलाइट्स :

  • पूर्व में अतिक्रमण के विरूद्ध हुई थी कार्यवाही

  • तहसीलदार को दिये गये थे कार्यवाही के निर्देश, अतीक के बढ़े हौसले

शहडोल, मध्यप्रदेश। जिले सोहागपुर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मैकी में शासकीय भूमि पर धर्म की आड़ में कब्जा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत मैकी पटवारी हल्का राजस्व निरीक्षक मंडल सोहागपुर नंबर 01 तहसील सोहागपुर स्थित आराजी खसरा नंबर 837 एवं 834 आवेदक के पट्टे की जमीन है, जिसके सामने प्रदेश शासन की भूमि है, जो प्रधानमंत्री सड़क से लगी हुई है, जिसका उपयोग फरियादी एवं आस-पास के लोग अपने खेतों तक जाने के लिए सार्वजनिक रूप से उपयोग करते हैं और समस्त कृषक के पास अपने खेतों में जाने मात्र एक ही शासकीय रास्ता है। उक्त भूमि पर लालच और कब्जा करने की नीयत से अतीक अहमद द्वारा कुछ लोगों को बरगला कर उक्त भूमि पर धर्म की आड़ में कब्जा किया जा रहा है।

कलेक्टर कार्यालय पहुंची शिकायत :

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त भूमि पर इससे पहले कब्जा करने की कोशिश की गई थी, जिसकी शिकायत भू-स्वामी जगदीश प्रसाद निगम द्वारा अनुभाग अधिकारी को किया गया था, जिसके बाद अधिकारी मौके पर जांच की कार्यवाही की थी और गलत पाए जाने के बाद झंडे को हटाया गया था, लेकिन एक बार फिर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है, जिसकी शिकायत खेत की देखरेख करने वाले पंचू बैगा ने कलेक्टर कार्यालय करते हुए शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई।

अतिक्रमण के लिए झंडे को बनाया आधार :

राजस्व निरीक्षक मंडल सोहागपुर नंबर 1 तहसील सोहागपुर क्षेत्र के शासकीय भूमि को कब्जा करने के लिए नए-नए तरीकों अतिक्रमणकारी निकाल ही लेते हैं, एक बार फिर से जमीन के मामले में धर्म को आधार बनाकर शासकीय भूमि पर झंडा लगाकर कब्जा करने का नया पैंतरा आजमाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि उक्त शासकीय भूमि से सभी कृषक अपनी खेती के लिए आते-जाते हैं और पूर्व में भी ऐसी ही कोशिश की गई थी, जिस पर अधिकारी ने स्वयं आकर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था। उक्त पूरे मामले में अतीक अहमद पर पूर्व में कार्यवाही न होने से उसके हौसले बुलंद हो चले हैं।

रास्ता होगा अवरुद्ध :

मैंकी ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि जिस पर लोगों का आना-जाना बना रहता है, उक्त भूमि के कब्जा हो जाने से कृषकों को अपने खेतों से आने-जाने में भारी परेशानी होगी, निश्चित तौर पर शासकीय जमीन का अवैध कब्जा अपने आप में एक समस्या का विषय है, फिर सभी के गुजर-बसर होने वाले शासकीय भूमि पर कब्जा करना निश्चित रूप से अपराध की श्रेणी में आता है और जानबूझकर धर्म को आगे कर अतिक्रमण करना सरासर गलत है, अगर सही समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो, आने वाले दिनों में उक्त भूमि के लिए विवाद खड़ा हो जायेगा।

पहले भी कर चुके हैं नाकाम कोशिश :

शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व में भी अतीक अहमद पर अनुविभागीय अधिकारी व न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा बेदखली की कार्रवाई की जा चुकी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले भी झंडा लगाकर उक्त शासकीय भूमि पर कब्जे की कोशिश की गई थी, जिसकी शिकायत होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने मौके पर आकर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था, कुछ समय के बाद एक बार फिर से धर्म की आड़ में अतिक्रमण की कोशिश की जा रही है, इस तरह न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है।

पूर्व में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश है जारी :

शासकीय भूमि को अतिक्रमण कर रहे अतीक अहमद पर 11 सितंबर 2020 को अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की गई थी, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार सोहागपुर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और मौके पर झंडा लगा हुआ है, जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है, इस तरह के गंभीर मसलों को अपने हाल पर छोड़ देना निश्चित रूप से शासकीय सेवकों के प्रति मौन सहमति को दर्शाता है। करोड़ों की भूमि को यूं ही धर्म के नाम पर छोड़ दिया जाना अपने आप पर गंभीर मसला है, क्योंकि आने वाले वर्षों में धर्म के नाम पर आपस में कट्टरता पैदा होगी और आपसी विवाद भी हो सकता है। लेकिन 2020 के मामले पर आदेश के बावजूद तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही न करना अतिक्रमण को बढ़ावा देना माना जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co