शहडोल : कत्लगाह जा रहा मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया

शहडोल, मध्य प्रदेश : 21 मवेशियों में से 4 मिले मृत, चालक मौके से फरार। ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 7206 को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ लाकर खड़ा किया गया।
जब्त ट्रक पुलिस के कब्जे में
जब्त ट्रक पुलिस के कब्जे मेंAfsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार की रात्रि पुलिस को  सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 7206 का चालक ट्रक में भैंस एवं पड़ा (मवेशी) लोडकर कोतमा तरफ से सतना-कानपुर तरफ कटने के लिये ले जा रहा है। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए बाणगंगा तिराहा पहुंचकर घेराबंदी कर सुबह 04 बजे लगभग ट्रक आता दिखाई दिया, पुलिस को देखकर ट्रक चालक वाहन को छोड़कर चकमा देकर भाग गया, जिसकी पता तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला।

गौशाला को सौंपे 17 मवेशी :

ट्रक के ऊपर बंधी त्रिपाल को खुलवाया गया जिससे ट्रक के अंदर 21 नग भैंस एवं पडा क्रूरता पूर्वक पेट व मुंह पर रस्सी से बंधे पाये गये। ट्रक में लदे 21 नग मवेशियों में से 04 मवेशी मृत अवस्था में पाये गये, शेष जीवित 17 नग मवेशी (08 नग भैंस एवं 09 नग पड़ा) को जब्त कर दूसरे ट्रक की व्यवस्था कर ग्राम विचारपुर ले जाकर गौशाला प्रबंधक को सुपुर्द किया गया। मृत भैंस एवं पड़ा को पशु चिकित्सा अधिकारी को तहरीर देकर पीएम कराया गया तथा नगर पालिका की मदद से मृत मवेशियों को दफन कराया गया।

मौके से फरार हुआ चालक :

ट्रक क्रमांक यूपी 92 टी 7206 को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ लाकर खड़ा किया गया। आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 11घ,ड़ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं 4, 6, 10, 11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक बालकरण प्रजापति एवं आरक्षक सुनील त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com