शहडोल: जमोडी स्कूल में मिला अवैध रेत का जखीरा

शहडोल, मध्यप्रदेश। रेत माफिया पहले नदी नालो और जंगलों में अवैध रेत भंडारित किया करते थे, लेकिन अब उनका हौसला इतना बुलंद हो गया है कि अब वे सरकारी परिसरों को भी नही छोड़ रहे हैं।
जमोडी स्कूल में मिला अवैध रेत का जखीरा
जमोडी स्कूल में मिला अवैध रेत का जखीराAfsar Khan

हाइलाइट्स

-पुलिस और प्रशासन ने जब्त किये 30 हाइवा रेत

-आखिर स्कूल के भीतर किसने भंडारित की अवैध रेत

-प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर रही अवैध रेत 

-माफियाओं की स्थानीय प्रशासन से जुगलबंदी आई फिर सामने

शहडोल, मध्यप्रदेश। रेत माफिया पहले नदी नालों और जंगलों में अवैध रेत भंडारित किया करते थे, लेकिन अब उनका हौसला इतना बुलंद हो गया है कि अब वे सरकारी परिसरों को भी नही छोड़ रहे हैं। प्रशासन ने रविवार को कार्यवाही की, जमोडी के शासकीय स्कूल परिसर के भीतर भारी मात्रा में पाई गई, हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि रेत किसने भंडारित की थी, जिस पर जांच चल रही है, लेकिन इतनी मात्रा में रेत मिलने से स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने दी थी स्थानीय प्रशासन को सूचना

थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत खुटेहरा के जमौड़ी गांव की शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में लगभग 25-30 हाइवा रेत का भंडारण किया गया है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी। पहले तो प्रशासनिक अमला उदासीन बना रहा लेकिन मामला सोशल मीडिया में हाईलाइट होने के बाद एसडीएम पी.के. पांडेय तहसीलदार बीके नेताम थाना प्रभारी अनिल पटेल मौके पर पहुंच कर स्कूल परिसर में रखी अवैध रेत को जेसीबी और हाईवा की मदद से बरामद कर तहसील परिसर में रखवाया गया है, लेकिन लोगों के बीच यह सवाल बना हुआ है कि आखिर स्कूल जैसी संस्था की बाउंड्री के भीतर इतनी अधिक मात्रा में रेत का भंडारण आखिर किसके शह पर किया जा रहा था और कौन कर रहा था। इनके खिलाफ प्रशासन आगे कैसी कार्यवाही करता है, इनका जवाब अभी मिलना बाकी है।

स्कूल को बना दिया भंडारण

आसपास किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की खबरों को लोगों के बीच लाते रहे हैं लेकिन इन रेत माफियाओं से स्थानीय प्रशासनिक अमले की सांठगांठ के कारण कभी कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी। और इन्हें संरक्षण भी मिलता रहा रेत माफिया नदी नालों से अवैध रेत उत्खनन कर उसे निर्धारित स्थान पर भंडारित करते हैं और बड़े वाहनों से बाहर भेजते हैं। स्कूल परिसर के भीतर अवैध रेत भंडारण का यह खेल आखिर कबसे चल रहा है और स्कूल प्रबंधन ऐसा क्यों करा रहा है। रेत माफियाओं से स्थानीय प्रशासन इतना घुलामिला है कि आज लोगों के भारी दबाव के कारण प्रशासनिक अमला मामला बिगड़ने के भय के कारण मौके पर पहुंचा। निरंतर ऐसे मामले संज्ञान में आने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं। इतनी बड़ी मात्रा में स्कूल परिसर के भीतर रखी अवैध रेत आखिर किसकी है। जबकि स्कूल परिसर में चारों तरफ बाउंड्री और गेट लगा हुआ है। इसके भंडारण में स्कूल प्रबंधन का कितना रोल है। इनका जवाब अभी आना बाकी है।

माफियाओं के हौसले बुलंद

सूत्रों की मानें तो गांव के रसूखदार ही इस रेत के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रही हैं। लेकिन रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके द्वारा लगातार अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जबकि अभी रेत ठेकेदारों द्वारा शहडोल जिले की रेत का कारोबार चालू नहीं किया गया है। 43 करोड़ में जिले की 49 खदानों का ठेका वंशिका ट्रेडर्स ग्रुप द्वारा लिया गया हैं। अभी 2 दिन पहले ही कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सतेंद्र शुक्ला ने ब्योहारी तहसील के ग्राम बोड्डिहा में 4.50 हेक्टेयर स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी को निर्देशित किया कि रेत खदान की सीमा का सीमांकन कराकर रेत खदान संबंधित ठेकेदार को सुपुर्द करें। तथा उन्हें निर्देशित करें कि वे रेत खदान की सीमा के अंदर ही नियम एवं शर्ताे का पालन करते हुए रेत खनन करें।

परिवहन की थी तैयारी

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जनपद पंचायत ब्योहारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम बोड्डिहा में नदी के किनारे लगभग 13 हाइवा 200 घनमीटर बिना टेण्डर स्वीकृत एवं बिना अनुमति के वंशिका ट्रेडर्स द्वारा भण्डारित किए जाने पर उक्त रेत को जब्त कर भण्डारणकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिए। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त रेत को माफिया द्वारा जल्द ही अवैध रूप से परिवहन कर बाहर भेज दिया जाएगा। जमोड़ी पहुँचा प्रशासनिक अमला, स्कूल परिसर में भंडारित रही रेत जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com