माफिया-भाजपा नेताओं के कब्जे में पंचायतों की रेत खदान

शहडोल, मध्यप्रदेश : चूंदी और झांपर नदी के अस्तित्व को मिटाने उतारी जा रही हैं मशीनें, जल जीवों एवं वन्य प्राणियों के लिए कब्रगाह बना ब्यौहारी-जयसिंहनगर।
नदी के अस्तित्व को मिटाने उतारी जा रही हैं मशीनें
नदी के अस्तित्व को मिटाने उतारी जा रही हैं मशीनेंSatish Tiwari

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शासन ने ब्यौहारी तहसील की रसपुर खदान व जयसिंहनगर तहसील की भठगवां खुर्द खदान वैसे तो संचालन के लिए पंचायतों को सौंपी है, लेकिन माफियाओं ने इन खदानों पर कब्जा जमा लिया है। पंचायत महज रबर स्टाम्प की तरह काम कर रही है, रेत को रीवा, सतना और उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भेजने के लिए बड़े वाहनों को नदी में उतारा जा रहा है और खनन के लिए पोकलेन मशीन का उपयोग बेखौफ होकर किया जा रहा है, इस पूरे कारोबार में सफेदपोश, नौकरशाह, वर्दीधारी शामिल हैं।

छलनी करने पर तुले

ब्यौहारी तहसील में रसपुर रेत खदान जो कि झांपर नदी पर खसरा क्रमांक 433, रकवा 4 हेक्टेयर स्वीकृत है, सिया ने प्रतिवर्ष 68.040 घन मीटर रेत निकालने की पर्यावरण स्वीकृति जारी की है, वहीं जयसिंहनगर तहसील के भठगवां खुर्द में चूंदी नदी पर खसरा क्रमांक 91, रकवा 4.80 हेक्टेयर में रेत खदान के संचालन की अनुमति खनन कार्य योजना के अनुसार सिया के द्वारा वार्षिक उत्पादन क्षमता 72, 270 निर्धारित करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई है, पंचायतों से दोनों खदानों को अपने कब्जे में लेकर माफियाओं के द्वारा खनन के लिए पोकलेन मशीन नदी में उतारी जा रही हैं, परिवहन के लिए हाइवा सहित बड़े वाहन भी लगाये जाते हैं, जिसके पूरे प्रमाण विभाग के पास मौजूद हैं, फिर सब मैनेजमेंट के फेर में खामोश हैं।

सत्ता-विपक्ष कारोबार में साथ

वैसे तो राजनीति में प्रतिद्वंद्विता होती है, लेकिन व्यापार में सभी साथ होते हैं, यही हाल ब्यौहारी-जयसिंहनगर में भी देखने को मिल रहा है, भाजपा के नेता कांग्रेसियों का दामन थामकर अब रेत के कारोबार में गोते लगा रहे हैं, बुढ़वा गढ़ी फिर से रसपुर को लेकर सुर्खियों में है, रसपुर में भाजपा नेता शत्रुघ्न पटेल भी रेत के कारोबार में कूद चुके हैं, खदान से लेकर खनिज कार्यालय तक आये दिन इनके चक्कर लगते हैं। वहीं भठगवां में कटनी के खनिज कारोबारी ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सफेदपोशों का संरक्षण हासिल कर नदी में मशीन उतार रखी हैं।

पंचायत की खदानें सरदर्द हो गई हैं, बड़ी मुश्किल से बोढिया बंद कराई गई हैं, अगर दोनों जगह ऐसा हो रहा है तो, जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

पी.के. पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी-जयसिंहनगर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com