Shahdol : प्यादों की गिरफ्तारी से नेताजी की बढ़ीं परेशानियां

बीते दिनों बुढ़ार पुलिस के द्वारा केशवाही में गांजा कारोबारी के यहां, कार्यवाही की गई, इस कार्यवाही में बुढ़ार और केशवाही पुलिस ने संयुक्त रूप से राहुल तिवारी व योगेश कुशवाहा के खिलाफ अपराध कायम किया।
Shahdol : प्यादों की गिरफ्तारी से नेताजी की बढ़ीं परेशानियां
Shahdol : प्यादों की गिरफ्तारी से नेताजी की बढ़ीं परेशानियांसांकेतिक चित्र

शहडोल, मध्यप्रदेश। बीते दिनों बुढ़ार पुलिस के द्वारा केशवाही में गांजा कारोबारी के यहां, कार्यवाही की गई, इस कार्यवाही में बुढ़ार और केशवाही पुलिस ने संयुक्त रूप से राहुल तिवारी व योगेश कुशवाहा के खिलाफ अपराध कायम किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार टेंट का कारोबार करने वाले योगेश कुशवाहा के यहां छापामार कार्यवाही मुखबिर की सूचना मिलने के बाद की गई थी, पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध कायम कर उन्हें जेल तो भेज दिया, लेकिन इन दोनों के पीछे उस नेताजी का नाम राजनैतिक रसूख के कारण धूमिल होकर छिप गया, जिस नेता के द्वारा तथाकथित दोनों बदमाशों को संरक्षण दिया जाता रहा है, आरोप तो यह भी है कि पुलिस ने जब कार्यवाही की तो टेंट हाउस के बाहर तथाकथित नेता का चार पहिया वाहन भी खड़ा था, संभवत: इसी वाहन से गांजे की आवक-जावक की जाती थी, इतना ही नहीं कथित आरोपी के इतिहास पर नजर डाली जाये तो वह लम्बे अर्से से नेताजी के वाहन का चालक था और इस दौरान दर्जनों बार जैतपुर, केशवाही थानों में कई अवसरों पर नेताजी ने इसकी सिफारिश भी की थी।

चला था सिफारिशों का दौर :

जैतपुर विधायक के करीबी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुज माने जाने वाले तथाकथित नेता के संरक्षण में बीते एक दशक के दौरान इन दोनों बदमाशों ने फर्श से अर्श का सफर तय किया, केशवाही तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों में लाखों रुपये सूद पर बांटने के बाद ये बदमाश इन दिनों साहूकार बन बैठे थे, जिस दिन पुलिस के द्वारा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की गई, खबर है कि नेताजी ने स्थानीय थाने से लेकर बुढ़ार तक अपनी पूरी ताकत इन्हें बचाने और अपना नाम छुपाने के फेर में लगा दी थी, खबर तो यह भी है कि इस संदर्भ में उसने स्थानीय विधायक से भी सिफारिश करवाई थी, बहरहाल पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्यवाही तो हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com