सड़कों पर वाहनों से डीजल और रूपये लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

शहडोल, मध्यप्रदेश : क्षेत्र में लगातार बढ़ रही डी़जल चोरी और रुपए लूटने की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने किया आरोपियों का पर्दाफाश।
वाहनों से डीजल और रूपये लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश
वाहनों से डीजल और रूपये लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाशShubham Tiwari

राज एक्सप्रेस। प्रदेश के शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व उसके आस-पास के क्षेत्र में चलने वाले ट्रकों से डीजल की लूट एवं चालकों को धमका कर पैसों की लूटपाट की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं, जिले के कई थानों में ऐसे मामले दर्ज किये गये थे। जिसके बाद से ट्रक चालकों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल भी देखने को मिला था, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सादी वर्दी और प्राइवेट वाहन में सोहागपुर और कोतवाली पुलिस की टीम को पूरे मामले से पर्दा उठाने के लिए तैनात किया था। दल ने कप्तान के निर्देश पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।

प्लान बनाकर की कार्रवाई :

पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, थाना प्रभारी कोतवाली, सोहागपुर एवं अन्य थाना प्रभारियों को लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकड़ने हेतु प्रभावी कार्य योजना तैयार कर दिशा निर्देश दिये गये थे। आम सड़कों पर प्राइवेट वाहनों में सादी वर्दी में पुलिस बल को लगा कर बिना नंबर की बुलेरो गाड़ियों एवं अन्य वाहनों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी।

घेराबंदी कर आरोपियों को धर-दबोचा :

मंगलवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, रोहनिया रोड तरफ जाने वाले रास्ते में बिना नंबर की दो बुलेरो गाड़ियां खड़ी हैं, जिनके पास कुछ हथियार बंद बदमाश भी खड़े हैं, जो लूटपाट एवं डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल प्रात: गश्त अधिकारी उप निरीक्षक कुंदन मानेश्वर एवं सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी आपस में चर्चा कर बल के साथ घेराबंदी कर पकड़ने हेतु तत्काल बल को दो पार्टियों में विभाजित किया गया और मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान रोहनिया रोड पर घेराबंदी कर 7-8 हथियार बंद बदमाशों को ट्रकों से डीजल लूटपाट की योजना बनाते देखा व सुना।

हथियार सहित किया गिरफ्तार :

बदमाशों को पुलिस घेरे में होने की चेतावनी देते हुए बदमाशों को पकड़ा गया, जिसमें से बदमाश सीताराम राठौर, रामदीन राठौर दोनों निवासी पसला जिला अनूपपुर एवं देवकुमार लोनी निवासी सिलपुर जिला अनूपपुर मौके पर पकड़े गये, जिनके कब्जे से एक अदद् कट्टा 315 बोर का व दो जिंदा कारतूस, एक बका और सब्बल तथा एक बुलेरो में 09 नग तथा दूसरी बुलेरो में 06 नग डीजल के नीले रंग के केन लदे हुए पाये गये, जिनमें तीन में डीजल भरा हुआ था तथा शेष से डीजल की गंध आ रही थी, जब्त किये गये।

5 बदमाश हुए मौके से फरार :

4-5 बदमाश जंगल की झाड़ियों व कोहरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे, जिनकी सर्चिंग हेतु बल रवाना किया गया है। मौके पर देहाती नालसी अपराध धारा 399, 402 भादवि व 25, 27 आयुध अधिनियम का पाये जाने से लेख विवेचना प्रारंभ की गई है। उक्त बदमाशों के द्वारा क्षेत्र में सैंकड़ों घटनाएं घटित की गई है, जिनके संबंध में उनसे पूछताछ करने हेतु न्यायालय से पुलिस रिमांड का अनुरोध किया गया है। पकड़े गये बदमाशों से अभी कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है, जिसके संबंध में लगातार पूछताछ जारी है।

भय मुक्त हुआ वातावारण :

उक्त बदमाशों के पकड़े जाने से जहां ट्रको में लूटपाट की घटनाओं में अंकुश लगेगा तथा जन सामान्य निर्वाद रूप से यात्रा कर सकेंगे। वहीं बदमाशों के पकड़े जाने से जन सामान्य ने उक्त कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है तथा जन सामान्य में भय मुक्त वातावरण निर्मित हुआ है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका :

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व्ही.डी. पाण्डेय, उन निरीक्षक कुंदन मानेश्वर, सहायक उप निरीक्षक रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, दिलीप सिंह, आरक्षक कृष्ण कुमार, मुमताज कुरैशी, लाला चौधरी, गजरूप सिंह, शिवकरण यादव इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृ़त किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com