अवैध संबंध बने हत्या का कारण, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

शहडोल, मध्यप्रदेश: बीती 27 फरवरी की हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, पति- पत्नि ने मिलकर की युवती की हत्या।
पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
पुलिस ने सुलझाई गुत्थीSubham Tiwari

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के खैरहा थाना अंतर्गत 27 फरवरी को ग्रामीणों द्वारा खैरहा थाने में यह सूचना दी गई कि, गांव के अब्दुल रज्जाक के खेत में रखे पहले में किसी ने आग लगा दी है और जले हुए पैरा के बीच में से किसी मनुष्य के पैर दिख रहे हैं, गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद खैरहा पुलिस मौके पर पहुंची और उसने पहले को हटवा कर अंदर रखी लाश को बाहर निकाला प्रथम दृष्टया में ही पुलिस को यह समझ में आ गया कि लाश किसी महिला की है और उसकी हत्या कर यहां छुपाने के लिए लाश को जलाने का प्रयास किया गया है, पुलिस ने शव का पंचनामा करवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने सुलझा दी गुत्थी

मृतिका के शव के साथ अधजले कपड़े और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस महिला की शिनाख्त हत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गई, मामला गंभीर होने के कारण इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला सहित उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू के अलावा एसडीओपी भरत दुबे को भी दी गई, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी ने मिलकर मामले की पड़ताल शुरू की कुछ दिनों के अंदर मामला खुलकर सामने आ गया, पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए सबसे पहले महिला की पहचान को लेकर प्रयास शुरू कर दिए, आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुम इंसान की पड़ताल की जाने लगी, साथ ही मुखबिरी का जाल बिछाकर इस बात का प्रयास किया गया कि कहां की महिला गुम हुई है, पुलिस की सक्रियता से जल्द ही सुराग मिल गया कि बुढार थाना क्षेत्र के टिकरी टोला में रहने वाली 35 वर्षीय महिला बीते कुछ दिनों से लापता है, जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया।

लंबे अर्से से था प्रेम संबंध

पुलिस के मुखबिर तंत्र ने मृतिका के परिजनों और आस-पास के लोगों से जब पूछताछ शुरू की तो यह बात सामने आई कि मृतिका सिरवंती कोल पति श्यामलाल कोल उम्र 35 वर्ष का प्रेम संबंध ग्राम मझियार में रहने वाले अहिवरण कोल से था, अहिवरण की पत्नी पुनिया बाई कोल को इसकी जानकारी थी, दोनों के बीच लंबे अर्से से प्रेम संबंध चल रहा था, दोनों ही परिवार प्रेम संबंध से परेशान थे, इधर बीते कुछ दिनों से मृतिका अहिवरण कोल से शादी करने का दबाव डाल रही थी, जिस कारण अहिवरण मानसिक रूप से परेशान था, यह जानकारी उनकी पत्नी को भी थी पति और पत्नी ने मिलकर इस पूरे मामले को निपटाने का और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से मृतिका को मजार के अब्दुल रजाक के खेत में बुलाया गया और दोनों ने डंडे से मार-मार कर महिला की हत्या कर दी।

स्वीकार किया जुर्म

गुनाह छुपाने की नीयत से पति-पत्नी ने मिलकर लाश को अब्दुल रज्जाक के खेत में रखे पुऑल में डाल दिया और आग लगा दी, इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और अंधी हत्या का खुलासा संभव हो सका।

इनकी रही सहभागिता

उक्त अंधे हत्याकाण्ड एसडीओपी भरत कुमार दुबे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक उदय भान मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक विरेंद्र सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह कोर्चाम, प्रधान आरक्षक बालेंद्र सिंह, गणेश पांडे व खैरहा थाने की टीम इस पूरे मामले को सुलझाने में जुट गई, पुलिस ने चुनौतीपूर्ण इस हत्याकांड की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com