खुले आसमान के नीचे चलते स्कूलों को मिला अधिकारियों का साथ
खुले आसमान के नीचे चलते स्कूलों को मिला अधिकारियों का साथDeepika Pal - RE

खुले आसमान के नीचे चलते स्कूलों को मिला अधिकारियों का साथ

शहडोल/कटनी: जहां सरकार शिक्षा संबंधी बुनियादी सेवाएं देने की प्रयास में लगी है वहीं स्कूल भवनों के ना होने से बच्चे खुले आसमान में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा से जुड़ी बुनियादी सेवाओं को देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं स्कूलों भवनों की कमी से जूझते छात्रों की समस्याओं के मामले सामने आ रहे हैं ऐसा ही मामला शहडोल और कटनी से सामने आया है जहां स्कूल भवन ना होने से खुले आसमान में शिक्षकों द्वारा पढ़ाई करवाई जा रही है इस संबंध में संबंधित शिक्षा अधिकारियों ने हरसंभव मदद करने और भवन के निर्माण करने का आश्वासन दिया है।

दो स्कूलों की स्थिति आई सामने :

बता दें कि, मध्यप्रदेश के दो शहरों के प्राथमिक स्कूलों में भवनों की कमी से जूझने की स्थिति सामने आई जिसमें प्रदेश के शहडोल जिले के खंड में स्थिति स्कूल में भवन ना होने की वजह से कक्षाएं खुले आसमान के नीचे संचालित हो रही हैं वही ऐसी स्थिति कटनी जिले से सामने आई है जहां ग्राम कैलावाड़ा कला में स्थित स्कूल में भवन नहीं होने से छात्रों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि, इस क्षेत्र में स्कूल छह साल पहले शुरू हुआ था। जिसमें हमारे सर पर छत नहीं है वहीं बारिश और गर्मियों के मौसम में दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।

अधिकारियों ने दिया मदद का आश्वासन

इस संबंध में स्थिति को देखते हुए जहां कटनी के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र गोमो ने कहा कि, मैंने स्वयं स्थिति को संज्ञान में लिया है। विद्यालय का निर्माण जल्द ही शुरू होगा तथा उसके लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। वहीं शहडोल स्कूल के मामले में शिक्षकों द्वारा उचित सुविधाओं के लिए अनुरोध करने पर अधिकारियों ने मदद का आश्वासन दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co