सोन की जल गुणवत्ता को नाले ने किया दूषित
सोन की जल गुणवत्ता को नाले ने किया दूषितAfsar Khan

शहडोल: सोन की जल गुणवत्ता को नाले ने किया दूषित

शहडोल, मध्यप्रदेश: नदी के जल की गुणवत्ता हो रही है प्रदूषित, नदी पुनरूद्धार समिति के निर्णय भी ठण्डे बस्ते में पड़े हुए हैं।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की मुख्य पीठ नई दिल्ली ने सुनवाई के दौरान प्रकरण में पाया था कि प्रदेश की 22 नदियां प्रदूषित हैं, जिनमें सोन पहले स्थान पर थी, सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रदेश सरकार को नदी पुनरूद्धार समिति का निर्माण करते हुए नदियों की जल गुणवत्ता में आई कमियों को दूर करने और उन्हें भविष्य में दूषित न होने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के आदेश जारी किये थे, लेकिन धरातल पर अभी भी कोई काम शुरू नहीं हुआ। कहानी पत्राचार तक ही सीमित रह गई, घरों से निकलने वाले दूषित जल के उपचार के लिए एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाये जाने के आदेश जारी किये गये थे, लेकिन वह भी ठण्डे बस्ते में पड़ा हुआ है।

जल गुणवत्ता हुई खराब :

राज्य स्तरीय समिति की रिपोर्ट में यह बात आई थी कि, विभिन्न गतिविधियों से उत्पन्न होने वाले दूषित जल के चलते सोन नदी के जल की गुणवत्ता खराब हो चुकी है। जिसके लिए एसटीपी (दूषित जल उपचार संयंत्र) लगाने की आवश्यकता है, लेकिन अभी तक यह लगाया नहीं गया, रिपोर्ट में यह पाया गया था कि, धनपुरी नपा के क्षेत्र से निकलने वाले तीन नाले आगे चलकर नरगड़ा नदी का रूप ले लेते हैं और फिर वह सोन में मिलते हैं, जिसके कारण मूल समस्या हो रही है।

सोन में मिल रहा दूषित जल :

रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि धनपुरी नपा के दायरे में आने वाले कालरी नंबर 1 मार्ग पर स्थित नाले, बगईहा नाला, नरगड़ा नाला के माध्यम से नरगड़ा नदी में दूषित जल निस्तारित किया जा रहा है, जो आगे चलकर सोन नदी में जा कर समाहित होता है। नपा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों से उत्पन्न होने वाले दूषित जल के चलते सोन नदी की जल गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ा है, जिसके सुधार के लिए एसटीपी लगाया जाना आवश्यक है।

तीन नालों का पानी एक नदी में मिलकर सोन में समाहित होता है, जिसके चलते नदी की गुणवत्ता खराब हुई है, एसटीपी लगाने के लिए धनपुरी नपा को राज्य शासन, संभाग और जिला स्तर से भी पत्र जारी किये गये हैं, बैठक में भी चर्चा हुई है, जल्द ही नपा धनपुरी की प्रशासनिक समिति की पहल पर कार्य शुरू होगा।

संजीव कुमार मेहरा , क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी, शहडोल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com