शाजापुर जिले में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

शाजापुर, मध्यप्रदेश। घटना एमपी के शाजापुर जिले के कालापीपल थाना इलाके की, गांव में तालाब के अंदर तीन बच्चों के शव मिलने से गांव में शोक छा गया है।
तालाब में डूबने से 3 की हुई मौत
तालाब में डूबने से 3 की हुई मौतPriyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • घटना मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की

  • शनिवार शाम से लापता थे 3 बच्चे

  • ​भुरिया खजुरिया गांव में तालाब में मिले बच्चों के शव

  • तीन बच्चों के शव मिलने से गांव में छाया शोक

शाजापुर, मध्यप्रदेश। राज्य में डूब की चपेट में आने की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। अब मध्यप्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिले से ऐसी ही एक खबर सामने आई है। शाजापुर जिले के कालापीपल थाना इलाके के भुरिया खजुरिया गांव में तालाब के अंदर तीन बच्चों के शव मिलने से गांव में शोक छा गया है।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

मध्यप्रदेश के शाजापुर में हुआ हादसा! मिली जानकारी के मुताबिक शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र से शनिवार शाम से 3 बच्चे लापता थे, आज सुबह शाजापुर के भुरिया खजुरिया गांव में तालाब में 3 बच्चों के शव मिले। इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने तीनों के शवों को पीएम के लिए कालापीपल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।

शाजापुर में शनिवार से लापता थे बच्चे :

बताया जा रहा है कि कालापीपल के भुरिया खजुरिया गांव के नैतिक पुत्र रामबाबू (9), अभिषेक पुत्र अमरसिंह बागरी (13) और अभिषेक पुत्र आत्माराम (10) स्कूल से घर आने के बाद तीनों चौराहे पर खेलने के लिए गए और देर रात तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने कालापीपल पुलिस को शिकायत की, खोजबीन के दौरान रविवार सुबह तीनों बच्चों के कपड़े और जूते तालाब किनारे पड़े हुए मिले, जब तालाब में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की तो तीनों बच्चों के शव मिल गए। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही हैं, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे,हादसे की खबर से गांव में छाया मातम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com