जमीनी विवाद से मंदिर भी अछूता नहीं, झगड़े में पुजारी की मौत

श्योपुर, मध्यप्रदेश: जमीन को लेकर चल रहे विवाद खूनी संघर्ष की ओर बढ़ रहे हैं। हाल ही में श्योपुर से ऐसा मामला सामने आया है।
पुजारी की मौत
पुजारी की मौतSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जमीन को लेकर चल रहे विवाद खूनी संघर्ष की ओर बढ़ रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के श्योपुर से ऐसा मामला सामने आया है दरसअल, श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के रामगांवड़ी गांव में एक मंदिर की जमीन पर हुए विवाद में पुजारी की मौत हो गयी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह मामला श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के रामगांवड़ी गांव का है। रामगांवड़ी गांव के रामजानकी मंदिर की 135 बीघा जमीन के मालिकाना हक को लेकर सुरेशचंद शर्मा और शम्भू दयाल बैरागी के बीच न्यायालय में विवाद चल रहा था।

इसको लेकर मंदिर में निवासरत शम्भू और उसकी पत्नी उर्मिला के सामने सुरेश चंद्र शर्मा के बेटे महावीर, आनंद, दिनेश, अनिल, बेटी किरण और दामाद अमित पूजा करने पहुंच गए, जहां पूजा करने से रोकने पर शम्भू दयाल और उर्मिला की इनके द्वारा मारपीट की गई। गंभीर हालत में दोनों को जिला चिकत्सालय लाया गया। जहां से राजस्थान के कोटा भेजा गया। वहां शम्भू की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

रामगांवड़ी गांव में एक मंदिर की जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते हुए झगड़े में एक पुजारी की मौत हो गयी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

आपको बताते जायें कि हाल ही में ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया था। जमीनी विवाद कितना भयावह हो सकता है इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। मुरैना जिले में आज हुए इस जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुयी गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।

जमीन बनी दो लोगों की मौत का कारण

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com