शिवपुरी जिले के अनुविभागों में सौंपे गए ज्ञापन

शिवपुरी, मध्यप्रदेश : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनएमओपीएस ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जिले के सभी अनुविभागों में जगह-जगह दिये गये ज्ञापन
जिले के सभी अनुविभागों में दिये ज्ञापन
जिले के सभी अनुविभागों में दिये ज्ञापनMukesh Choudhary

राज एक्सप्रेस। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सम्पूर्ण भारत में चल रहे एनएमओपीएस संगठन के राष्ट्रीय आन्दोलन के अंतर्गत आज शिवपुरी जिले में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गये। जानकारी देते हुये संगठन के प्रवक्ता मनोज शर्मा सुरवाया ने बताया कि जब तक केन्द्र एवं प्रदेश सरकार हमारी मांगों को पूर्ण नहीं करती एवं हमें हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तब तक विभिन्न कार्यक्रमों, धरना प्रदर्शनों एवं अन्य प्रदर्शनों संबंधी गतिविधियों के माध्यम से हम शासन-प्रशासन से अपनी गुहार लगाते रहेंगे।

हमारा यह अभियान संगठन के जिलाध्यक्ष, कोर कमेटी सदस्य एवं जिला संयोजक के अलावा प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों के निर्देशन में रणनीतियां बनाते हुये, विभिन्न बैठकें आयोजित करते हुये निरन्तर जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश एवं प्रांत अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आव्हान पर, शिवपुरी जिलाध्यक्ष जनक सिंह रावत के नेतृत्व में आज हमारे संगठन एनएमओपीएस के तत्वाधान में शिवपुरी जिले एवं जिले के सभी अनुविभागों में मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपे गये।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन:

शिवपुरी में संगठन के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन के बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शिवपुरी एसडीएम को सौपा गया। वहीं जिले के विकासखण्ड खनियाधाना में संगठन के पदाधिकारी परवेज खान के नेतृत्व में, कोलारस में ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व मेंअन्य विकासखण्डों में संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों के नेतृत्व में ज्ञापन सौपे गये। पुरानी पेंशन के लिए पोहरी में कर्मचारी संघ ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

जिले के सभी अनुविभागों में दिये ज्ञापन
जिले के सभी अनुविभागों में दिये ज्ञापनMukesh Choudhary

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश एवं प्रांत अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान पर शिवपुरी जिला अध्यक्ष जनक सिंह रावत के नेतृत्व में पोहरी ब्लॉक में आज अपनी मांगों को लेकर सभी कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें चुनाव से पूर्व वचन को ध्यान दिलाते हुये कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की मांग की गई है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री जी से मांग की गई कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जावे। जिससे कर्मचारियों का भविष्य और उनका बुढ़ापा सुधर सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com