पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, विरोध में युवाओं ने जलाया पुतला

शिवपुरी, मध्यप्रदेश : सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कमलनाथ सरकार का कड़ा विरोध जताया गया है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धिMukesh Choudhary

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) पांच-पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे पेट्रोल और डीजल लगभग तीन-तीन रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कमलनाथ सरकार का कड़ा विरोध जताया गया है। इसी क्रम में शिवपुरी में युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे के निर्देश पर माधवचौक चौराहे पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक, पूर्व राज्यमंत्री, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान द्वारा की गई। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि कीमतों में वृद्धि होने से महंगाई में इजाफा होगा।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि-

कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि करने से गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला जैसा काम किया है क्योंकि वाहनों के किराये में वृद्धि होना लाजमी है। इसके परिणामस्वरूप दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में भी बढ़ोत्तरी होगी। वहीं युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के निर्णय को जनविरोधी बताया है। साथ ही कांग्रेस को किसान, व्यापारी और नौजवान विरोधी सरकार बताया। श्री शर्मा ने कहा कि, सरकार द्वारा सरकारी कोष भरने के लिए जनता पर भार बढ़ाया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।

खासबात यह रही है कि-

पुतला दहन के समय मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा, लेकिन पुलिस विरोध प्रदर्शन करने वालों के मंसूबों को भांप नहीं पाई जब प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के पुतले में आग लगा दी तो बाद में पुलिसकर्मी उस पर पानी छिड़कते हुए नजर आए। इस मौके पर जिला कार्यालय मंत्री , जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष, जिलामंत्री, नगर उपाध्यक्ष, सहित सैंकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com