शिवपुरी: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 3 की मौत

शिवपुरी, मध्यप्रदेश : प्रदेश में सड़क हादसे की दर्दनाक घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आई है, कोरोना संकटकाल के बीच शिवपुरी में कार- बाइक में भीषण भिड़ंत से हुआ दर्दनाक हादसा।
कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर
कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्करSocial Media

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों के कहर से लगातार सड़कें लाल हो रही हैं, सड़क हादसे की घटना का ताजा मामला अब मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संकटकाल के बीच शिवपुरी में सड़क हादसे में कार और बाइक में भीषण भिड़ंत से हुआ दर्दनाक हादसा, पिछोर रोड गजौरा गाँव के पास पिछोर थाना अंतर्गत यह दर्दनाक हादसा हो गया है हादसे में पति-पत्नी और एक मासूम की मौत हो गई है।

हादसे में पत्नी-पति सहित मासूम की मौत :

मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के पिछोर रोड गजौरा गाँव के पास पिछोर थाना अंतर्गत हुए हादसे में एक मासूम और माता-पिता की जान चली गई है, बता दें कि महिला अपने बच्चे और पति के साथ बाइक से कही जा रही थी तभी तेज रफ़्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, मौके पर ही तीनो लोगों की मौत हो गई, टक्कर इतनी भयानक थी कि शव क्षत - विक्षत हो गए हैं। हादसे में कई घायल भी हो गए हैं।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस दर्दनाक हादसे का नजारा देख लोग सिहर उठे, प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतकों की पहचान जयंती, बालकिशन और बिल्लू नाम से हुई है। फिलहाल पुलिस की इस घटना पर आगे की कार्रवाई जारी है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में एक ही दिन में ये चौथी घटना है इससे पहले सतना जिले में बेलगाम दौड़े डंपर ने तीन लोगों को कुचल दिया है। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं राजधानी के बैरसिया क्षेत्र की है जहां ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बाइक सवार सामने जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गए जिसमें एक सवार की मौके पर मौत हो गई, वहीं दमोह में जबेरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सड़क हरदुआ में देवी विसर्जन करने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में 2 की मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co