पत्थर माफिया की दबंगई: डिप्टी रेंजर, वन रक्षकों को किया लहूलुहान

शिवपुरी, मध्यप्रदेश : प्रदेश में माफियाओं पर सरकार द्वारा लगाम कसने के बाद भी मामले बढ़ रहे हैं। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए वनरक्षकों पर माफिया ने किया जानलेवा हमला।
पत्थर माफिया की दबंगई
पत्थर माफिया की दबंगईDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में फैले माफियाओं के आतंक को रोकने के लिए सरकार के द्वारा मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है, इसके बाद भी लगातार माफियाओं की सक्रियता के मामले बढ़ रहे हैं। इसी के चलते शिवपुरी जिले के करैरा तहसील का एक मामला सामने आया है जहां अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए डिप्टी रेंजर और वनरक्षकों पर माफियाओं ने बंदूक अड़ाकर हमला कर दिया। जिससे हमले में अमोला सब रेंज के प्रभारी मोहन स्वरुप गुप्ता और अन्य कर्मचारी घायल हुए, जहां मौके से जान बचाते हुए वहां से निकले। हमले में घायल डिप्टी रेंजर समेत अन्य कर्मचारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात माफियाओं पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु की है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के करैरा तहसील के खोड़ चौकी क्षेत्र की है जहां अमोला के डिप्टी रेंजर मोहन गुप्ता को खबरी से सूचना मिली थी कि, कुछ लोग करमई के जंगल स्थित पत्थर खदान से अवैध खनन कर रहे हैं। जिसमें अवैध पत्थरों को भरकर ट्रैक्टर से परिवहन करके ले जाया जा रहा है। इस संबंध में कार्रवाई करने के डिप्टी रेंजर गुप्ता वनरक्षकों के बल समेत मौके पर पहुंचे जहां पत्थर माफियाओं ने जवाबी हमला करते हुए उनकी गाड़ी को बीच में रोका और ड्राइवर पर बंदूक अड़ाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस आत्मघाती हमले में डिप्टी रेंजर समेत अन्य वनरक्षक कर्मचारी बुरी तरह घायल हुए। जहां मौके से जान बचाकर भाग निकले।

पुलिस ने मामला किया दर्ज :

इस संबंध में खोड़ पुलिस थाने ने मामले के तहत जानकारी मिलने पर अज्ञात माफियाओं पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले पर पुलिस द्वारा भी कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com