सांवेर पहुंचे CM
सांवेर पहुंचे CMPriyanka Yadav-RE

सांवेर पहुंचे CM, मां नर्मदा मण्डल के अन्तर्गत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन

मध्यप्रदेश के सीएम सांवेर पहुंचकर विधानसभा के मां नर्मदा सर्कल के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन, वहीँ इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवराज कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात।

सांवेर, इंदौर। एक तरफ जहां प्रदेश के इंदौर में कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज आज इंदौर दौरे पर। बता दें कि मुख्यमंत्री सांवेर पहुंचकर विधानसभा के मां नर्मदा सर्कल के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। वही इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात।

शिवराज सांवेर विधानसभा के मां नर्मदा मण्डल के अन्तर्गत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले बोला कि सबका कर्ज़माफी होगा। बाद में बोला कि सिर्फ अल्पकालिक ऋण माफ होगा, उसके बाद बोला कि 2 लाख रुपये से ज़्यादा होगा तो नहीं करेंगे। फिर कहा कि जिनके एक से ज़्यादा बैंक खाते हैं उनका नहीं करेंगे। कांग्रेस ने जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश की। कमलनाथ जी ने किसानों को सर्टिफिकेट बाँट दिए लेकिन बैंकों को पैसे ही नहीं दिए। अब बैंक वाले मुझसे पैसे मांग रहे हैं।

वहीं आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप था। इसके बावजूद हमने किसानों के खातों में अलग-अलग लाभ के अंतर्गत लगभग 22 हज़ार करोड़ रुपये बाँट दिए। हम यहाँ नहीं रुकेंगे। किसानों को और लाभ देंगे। वो कहते थे कि हमारे पास पैसे ही नहीं है। अगर पैसे का इंतज़ाम नहीं होता तो मुख्यमंत्री ही क्यों बने हमने रास्ता निकाला और प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुँचाया। मुख्यमंत्री इंदौर की जनता धन्य है, आप सभी ने प्रवासी मज़दूरों को खाना खिलाया, पैरों में चप्पल पहनाई और आवागमन का इंतजाम किया। सरकार ने भी उनकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

किसानों भाइयों मैं आपका अभिनन्दन करता हूं कि कोरोना काल में आपने गेहूं का बंपर उत्पादन करके प्रदेश के अन्न के भंडार भर दिए।
सीएम शिवराज ने कहा-

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ वो गिद्ध दृष्टि वाले लोग हैं जो केवल इसी इंतज़ार में बैठे हैं कि मौका मिले और लूट डालें प्रदेश को और एक तरफ बीजेपी की सरकार है जो लगातार विकास के कार्य कर रही है। हमें उन लोगों को कामयाब नहीं होने देना है। मुख्यमंत्री कहा कि मेरे कार्यकर्ता भाइयों-बहनों, मैं आपको वचन देता हूं कि प्रदेश और आपके मान व सम्मान की रक्षा करूंगा। वही आप भी संकल्प लीजिए कि 3 नवंबर तक भाजपा के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे और इस उपचुनाव में पार्टी को विजयी बनाकर ही चैन की सांस लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co