शिवराज कैबिनेट ने जताया PM का आभार, निशुल्क वैक्सीन के प्रदाय पर कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई, इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने निशुल्क वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद।
सीएम कैबिनेट की बैठक
सीएम कैबिनेट की बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई, बता दें कि मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारंभ हुई, मिली जानकारी के मुताबिक एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

CM कैबिनेट ने जताया पीएम मोदी का आभार :

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कैबिनेट की बैठक की, इस कैबिनेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशुल्क कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देश में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग और 45 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के नागरिकों का सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इस निर्णय के लिए हम प्रधानमंत्री जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हैं, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" के अंतर्गत अब नवंबर माह तक गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन दिया जाएगा, इस कल्याणकारी निर्णय के लिए भी हम प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करते हैं और मंत्रिपरिषद की ओर से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

मंत्रियों को सीएम ने दी समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की जानकारी :

इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन मूंग के दाम गिरते जा रहे थे, हमने बरसात में हिम्मत करके यह तय किया कि किसान बन्धुओं की मूंग हम सफलतापूर्वक खरीदेंगे। आज से इसके पंजीयन का कार्य भी प्रारम्भ हो रहा है।

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जूनियर डाक्टर्स द्वारा हड़ताल वापस लिया जाना भी संतोष की बात है। यह एक सार्थक कदम है, जूनियर डॉक्टर हमारे बच्चे जिस समय उनकी जरूरत है वह सेवा में वापस लौट आए हैं। कुछ गतिरोध था जो अब दूर हो चुका है। आगे सीएम शिवराज ने प्रदेश में कोविड पर नियंत्रण के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी जनप्रतिनिधियों, विधायकों और सांसदों द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के लिए आभार माना, सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश वासियों ने जिस धैर्य और संयम के साथ कोरोना का सामना किया उसके लिए मैं प्रदेशवासियों का आभारी हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com