शिवराज ने वैक्सीन के 9 करोड़ डोज पूरे होने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और किया आगाह

भोपाल, मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीके के 9 करोड़ से ज्यादा डोज पूरे होने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
शिवराज ने वैक्सीन के 9 करोड़ डोज पूरे होने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
शिवराज ने वैक्सीन के 9 करोड़ डोज पूरे होने पर प्रदेशवासियों को दी बधाईSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीके के 9 करोड़ से ज्यादा डोज पूरे होने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। इसके साथ आगाह किया है कि वर्तमान में कोरोना के दिखाई दे रहे लक्षण आने वाले संकट की आहट के प्रतीक हैं। सभी प्रदेशवासी आवश्यक सावधानी बरतें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के कार्य में सक्रियता से जुटे समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य, स्वास्थ्यकर्मियों और जनप्रतिनिधियों का ह्रदय से आभार माना है। उन्होंने कहा है कि, कोरोना के नए वेरिएंट और तीसरी लहर को प्रदेश में आने से रोकने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है।

श्री चौहान ने अपील की है कि, जिन्होंने अब तक टीके का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है, शेष पात्र नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीकाकरण कराएं और आने वाले संभावित संकट को टालने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार पॉजिटिव केस आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, जो आने वाले संकट की आहट का प्रतीक हैं। कोरोना से बचाव के लिए हमें पूरी सावधानी रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि, सभी को सेकेण्ड डोज लगवाना जरूरी है, ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखें, लहर नहीं आने दें, ये चुनौती है। जनप्रतिनिधि और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्य फेस मास्क जरूरी, घर-घर दस्तक देकर वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाने प्रेरित करें। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का सामना जनभागीदारी मॉडल के आधार पर किया जाए।

उन्होंने कहा कि, प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर की उपलब्धता तथा अन्य सभी आपातकालीन आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। हमारा प्रयास होगा कि इन सबकी आवश्यकता ही न पड़े। वर्तमान में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के लिए वातावरण निर्माण की प्रक्रिया को गति दी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com