CM ने दिए सख्त निर्देश! इस बार त्यौहार पर नहीं निकलेंगे जुलूस और ताजिए

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी! मुख्यमंत्री ने कहा- संक्रमण को देखते हुए आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे।
त्यौहार पर नहीं निकलेंगे जुलूस और ताजिए
त्यौहार पर नहीं निकलेंगे जुलूस और ताजिएSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कदम से जहां हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए तमाम कोशिशों कर रही है। अब अनलॉक-3 में नई गाइडलाइन जारी की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे।

इस बार गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा

प्रदेशवासियों से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि इस बार घर पर ही त्यौहारों को मनाएं। पूजा स्थलों पर अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हों और इस बार कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी तथा जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे।

बता दें कि कोरोना काल में अनलॉक-3 को लेकर राज्य सरकार ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसके मुताबिक त्योहारों पर गणेश प्रतिमाओं की झांकियां और मोहर्रम के जूलुस निकाले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है और बड़ी संख्या में बाहर निकलने की छूट नहीं मिलेगी। कोरोना समीक्षा में ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कह दी है और पूरे नियमों का पालन सभी को करना होगा।

  • कोरोना संक्रमण के चलते इस बार किसी भी त्योहार सार्वजनिक नहीं मनेंगे।

  • जिलों में डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ अब निचले स्तर पर मॉनिटरिंग होगी।

  • प्रदेश में आने वाले धार्मिक उत्सवों के दौरान सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाने या मूर्ति स्थापना की इजाज़त नहीं होगी।

  • सभी आयोजन घरों में ही सम्पन्न करने होंगे।

  • किसी भी धार्मिक स्थल पर एक बार में 5 से ज्यादा लोगों के जुटने की अनुमति नहीं होगी।

प्रदेश में आने वाले धार्मिक उत्सवों के दौरान सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाने या मूर्ति स्थापना की इजाज़त नहीं होगी। सभी आयोजन घरों में ही सम्पन्न करने होंगे। किसी भी धार्मिक स्थल पर एक बार में 5 से ज्यादा लोगों के जुटने की अनुमति नहीं होगी।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा-

मध्यप्रदेश में 15 अगस्त मनाया जाएगा, लेकिन रैलियां नहीं निकलेगी :

वही बता दे मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण इस बार 15 अगस्त मनाया जाएगा, लेकिन बच्चों की लेकिन रैलियां नहीं निकलेगी और न कोई झांकी निकलेगी। देश की स्वतंत्रता का यह दिन (15 अगस्त) इस बार बिना भीड़भाड़ के ही मनाया जाएगा। निजी संस्थाओं को भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com