शिवराज अच्छे एक्टर, उनके आंख-कान नहीं बस मुंह चलता है - कमलनाथ

अशोकनगर, मध्य प्रदेश : पूर्व सीएम को सुनने उमड़ा ऐतिहासिक जनसैलाब, आशा बोलीं-हमेशा आपके साथ खड़ी हूं।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथSocial Media

हाइलाइट्स :

  • सभा में काफी भीड़ थी लोगों ने बेरिकेट्स पर बैठकर सभा सुनी।

  • आचार्य प्रमोद कृष्णनन का भाषण प्रभावी रहा और लोगों ने उन्हें एकाग्रता से सुना।

  • उन्होंने कमलनाथ को भूतपूर्व और आशा को गरीब कहे जाने पर कहा कि कमलनाथ अभूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं जबकि आशा के साथ जनता का समर्थन है इसलिए वे गरीब नहीं हैंं।

  • सभा में शामिल नेताओं के अलावा वहां मौजूद श्रोताओं पर भी पुष्पवर्षा की गई।

  • सभा शुरू होने से पहले कलेक्टर खुद सभा स्थल पर पहुंची व व्यवस्थाएं बनवाई।

  • स्थानीय वक्ताओं में वरिष्ठ कांग्रेसी महेंद्र जैन मिंदा का भाषण भी चर्चा में रहा।

अशोकनगर, मध्य प्रदेश। शिवराज सिंह अच्छे एक्टर हैं। एक्टिंग में वे सलमान शाहरूख को भी पीछे छोड़ देगें। पर उनके आंख कान नहीं चलते केवल मुंह चलाता है पर मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर होता है। हमने गावों में गौशालाएं बनवाई हमने गलत किया क्या, हमने किसानों की कर्ज माफी शुरू की, हमने गलत किया क्या, हमने बिजली के बिल माफ़ किये, हमने गलत किया क्या, हमने मप्र में बेरोज़गारी खत्म करने निवेश को बढ़ावा दिया हमने क्या गलत किया क्या। मैंने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए शुद्ध का युद्ध शुरू किया। यह बात अशोकनगर में विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कही।

उन्होंने कहा कि सिंधिया जी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में चले गए। भाजपा ने उन्हें दूल्हा तो बना दिया पर देख लेना दामाद नहीं बनाएगी। पंद्रह महीने पहले कांग्रेस की सरकार जन-बल से बनी थी, लेकिन 6 महीने पहले भाजपा की सरकार जनबल नहीं बल्कि धन-बल से बनाई गई। कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के समर्थन में सभा को संबोधित करने आये पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चुनाव तो लोकतंत्र का उत्सव होते हैं। बाबासाहब ने संविधान में लिखा कि देश में किसी सांसद या विधायक के निधन होने पर उपचुनाव होगा। लेकिन अब देश में अनैतिक राजनीति शुरू कर दी गई है और धनबल का प्रयोग करके जनता पर उपचुनाव मढ़े जा रहे हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्ण महाराज ने सभा को किया संबोधित :

सभा को संबोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्ण महाराज ने कहा कि उपचुनाव तब होते हैं जब कोई विधायक मर जाता है लेकिन अशोकनगर और प्रदेश में उपचुनाव इसलिए नहीं हो रहे कि विधायक मर गए हैं। विधायक तो जिंदा हैं पर उनका जमीर मर गया है। विधायक जिंदा हैं पर उनकी अंतरात्मा मर गई है। अब मैं आप लोगों पर फैसला छोड़ता हूं कि आगामी तीन तारीख को क्या करना है। जब द्वापर में द्रोपदी का चीर हरण हो रहा था तब साक्षात् जनार्दन ने प्रकट होकर द्रोपदी की लाज बचाई थी। कलयुग में लोकतंत्र का चीर हरण हुआ है तो जनार्दन जनता के रूप में प्रकट होगा। हम अपने बच्चों को सिखाते हैं कि झूठ मत बोलो, धोखा मत दो, गद्दारी मत करो। तीन तारीख फैसले की घड़ी है। आप किसके साथ हैं जिसने कमलनाथ की पीठ पर खंजर घोंपा है या जिसको खंजर घोंपा गया है।

आचार्य प्रमोद ने कहा कि कमलनाथ ने जब माफियाओं पर कार्यवाही की थी तो मुझे आज यहां की पावन धरती पर आकर याद आ रहा है कि यहां के विधायक का नाम का भी जिक्र आया था। कमलनाथ जी उसके खिलाफ भी कार्यवाही करने का मन चुके थे पर जैसे पिल्ले की रक्षा कुत्ता करता है वैसे ही उसे बचा लिया गया, पर मैं ईश्वर को साक्षी मानकर इस पवित्र धरती से कहना चाहता हूं कि ऑथ सेरेमनी के एक सप्ताह के भीतर यह जेल में होगा। जितने इसके कब्जे हैं उन पर बुलडोजर चलेगें। उन्होंने कहा कि मामा रामायण काल मे हुए मारीच, दूसरे मामा द्वापर युग मे हुए कंस, तीसरे मामा हुए शकुनि और इन सभी मामाओं को मिला दिया जाए तो बनते हैं शिवराज मामा। आचार्य ने कहा कि जब भी देश में लोकतंत्र का इतिहास लिखा जाएगा तो इस उपचुनाव का जिक्र भी लिखा जाएगा। जिसमें महाराज का नाम काले अक्षरों में और कमलनाथ का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

यह रहे मंच पर उपस्थित :

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व आचार्य प्रमोद कृष्णनन के साथ मंच पर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ, कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे, चौरई विधायक सुजीत रघुवंशी, प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान, पूर्व विधायक गंज बासौदा निशंक जैन, जिलाध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी, राजेंद्र कुशवाह, सोनू सुमन, अनीता जैन, नूर अली, सचिन त्यागी, सुखभान यादव, रितेश जैन, महेंद्र जैन मिंदा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com