Bhopal : शिवराज के विकास के लिए 2 वर्ष और मांगने पर कमलनाथ का कटाक्ष

भोपाल, मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने शिवराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 18 वर्ष से मुख्यमंत्री का आज भी चुनावी सभाओं में विकास के लिए 2 वर्ष और मांगना शर्मनाक। विकास के लिए 18 वर्ष कम होते हैं क्या?
कमलनाथ का शिवराज पर कटाक्ष
कमलनाथ का शिवराज पर कटाक्षSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। 18 वर्ष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज चुनावी सभाओं में जनता से विकास के लिए 2 वर्ष और मांग रहे हैं, विकास के लिए 18 वर्ष कम होते हैं क्या, जिनको विकास करना हो वह तो 15 माह में ही विकास का इतिहास लिख देते हैं और जिन्होंने 18 वर्ष तक विकास नहीं किया, उनसे आगे उम्मीद कैसे की जा सकती है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा पृथ्वीपुर क्षेत्र में चुनावी सभाओं में दिए गए संबोधन और आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता।

नाथ ने कहा कि 18 वर्ष आपने किया क्या, विकास तो किया नहीं, सिर्फ़ झूठ बोलकर, झूठी घोषणाएं कर, झूठे नारियल फोड़कर जनता को गुमराह किया और हर चुनाव में विकास के लिए अगले 5 साल मांगने लग जाते हैं, अब 2 वर्ष बचे है तो 2 वर्ष और मांग रहे हैं लेकिन जनता आपको पहचान चुकी है,पूरे 18 वर्ष दे चुकी है,अब आपको वो एक दिन भी देना नहीं चाहती है।

आपने आज सभाओं में ठीक कहा कि यह चुनाव बदलाव का चुनाव है 2 नवंबर के बाद बदलाव होना तय है। बड़ा आश्चर्य लगा यह सुनकर कि आप आज जनता से कह रहे थे कि मैं झूठ नहीं बोलता, आज फिर झूठ शर्मा गया, जो व्यक्ति सुबह से रात तक सिर्फ झूठ ही बोलता है, वह कितनी साफगोई से कह रहा है कि मैं झूठ नहीं बोलता, शिवराज जी आपको तो यह बोलना चाहिए कि मैं कभी सच नहीं बोलता।

नाथ ने कहा कि शिवराज जी यदि आपने प्रदेश में विकास किया होता तो आज आपको मंचों से जनता को गुमराह करने के लिए, झूठी घोषणाए, झूठे वादों की नोटंकियाँ नहीं करना पड़ती। जनता तो खुद आपका विकास देखकर आपको घर बैठे ही चुनाव जीता देती।

नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करतें हुए प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी, खाद बीज और फसल खराब होने पर मुआवजा न मिलने की बात कही, कर्मचारियों के डीए में वृद्धि को लेकर भी उन्होनेंं इसें 19 माह तक लटकाए रखने की बात कही, युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, अगर आपनें इनका ध्यान रखा होता तों युवा डिग्री हाथ में लेकर न घूमते।

नाथ ने कहा कि जनता आपकी गुमराह करने वाली झूठी घोषणाओं की हकीकत को जानती है, वह आपके किसी बहकावे में आने वाली नहीं है, वह 30 अक्टूबर को मतदान के रूप में आप से हिसाब किताब चुकता करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com